अच्छे दिन: चल पड़ी पहली सेमी बुलेट ट्रेन। नाम है Talgo Train. तस्वीरें देखें, भूल जाएँगे हवाई जहाज़
#अच्छे_दिन #Talgo_Train
कल बरेली में सेमी बुलेट ट्रेन "Talgo" का सफल ट्रायल हो गया..Narendra Modi जी सुरेश प्रभु समेत समस्त रेलवे टीम को शुभकामनायें.भारतीय रेल विकास पथ पर एक कदम और आगे बढ़ गयी..
जब वाजपेयी जी दिल्ली में मेट्रो ले आये तो कुछ लोगो ने मेट्रों का विरोध किया, वही लोग आज मेट्रो के AC डिब्बे में बैठकर "टैल्गो" ट्रेन को कोस रहे हैं.कल टैल्गो में बैठकर "बुलेट ट्रेन" को कोसेंगे..कुछ साल बाद बुलेट के मजे लेते हुए किसी और बात पर छाती कूटेंगे...ऐसे लोग कांग्रेसी,केजरी और कम्युनिष्ट विचारधारा के होते हैं..इनका काम सिर्फ और सिर्फ विरोध होता है..
खैर..अब रेलवे की जिम्मेदारी ये है की स्पेनिश टैल्गो के कोच को भी, मेट्रो ट्रेन के डब्बों की तरह, आने वाले समय में अब भारत में बनाया जाए जिससे की "Make In India" को भी मजबूती मिले..
नोट:#लोगों से अनुरोध है कि ट्रेन में यात्रा करते समय ट्रेन की सफाई का ध्यान रखें..पान गुटका खा कर न थूकें.सुविधाओं का सम्मान करें..कृपया ट्रेन से बल्ब,टोंटी,मग,पेंटिंग,मैट आदि चुराकर या तोड़कर अपने प्रदेश और देश दोनों का नाम बदनाम न करें..
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
उत्तर प्रदेश के दादरी में अख़लाक़ के घर पर गाय के बछड़े की हत्या कर उसके शव को खाने का मामला अब साफ़ हो गया है मथुरा लैब में जांच हुए मांस से साफ़ हो गया है की अख़लाक़ के फ्रिज में गाय का ही मांस रखा हुआ था तथा उसकी हत्या की गयी थी तथा अख़लाक़ के साथ उसके परिवार ने भी गाय का मांस खाया था अब अख़लाक़ तो दुनिया में नहीं है पर उसके परिवार के सदस्य अब भी मौजूद है, जिसमे उसकी बीवी तथा बच्चे इत्यादि सब है आपको बता दें की उत्तरप्रदेश में गौहत्या तथा गौमांस रखने, खाने पर 2 साल की कड़ी कैद तथा जुर्माने की सजा है अब जब साफ़ हो गया है की अख़लाक़ तथा उसके परिवार ने गौमांस खाया था तथा उसका मांस भी फ्रिज में रखा था तो अब देखना होगा की यहाँ भारत का कानून चलता है या नहीं इस मुद्दे को पुरे देश को उठाना होगा तथा गौहत्यारे परिवार को जेल की सलाखों तक पहुचाना होगा और जनता के पैसे जो इनको रबड़ी के रूप में बांटे गए है इनसे सब वसूली करवाना होगा।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
भ्रष्टाचार में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज उत्तराखंड का नाम!
उत्तराखंड सरकार का भ्रष्टाचारी रूप अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। उत्तराखंड सरकार का कथित फर्जी विदेशी कंपनियों के साथ 3300 करोड़ रुपये का करार हुआ था।यह करार इन्नोवेटिव गवर्नमेंट कैटेगिरि में दर्ज नामित हुई हैं। यह प्रयास आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप नौटियाल द्वारा किया गया था।
आप नेता नौटियाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामले में उत्तराखंड लगातार ऊंचाई पर पहुंच रहा है। आज यह टॉप पर पहुंच चुका है।
आपदा घोटाला, शराब घोटाला, स्मार्ट सिटी घोटाला आदि घोटालों ने उत्तराखंड को शर्मसार करने का काम किया है। यही कारण है कि गिनीज़ वर्ल्ड द्वारा कथित दो विदेशी कंपनियों के साथ हुए उत्तराखंड सरकार के करार को नवोनमेषी सरकारी भ्रष्टाचारी की श्रेणी में रखा गया है।
गिनीज़ से यह अपील इसलिए की गई चूंकि आप द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र का उत्तर नहीं मिला। आप नेता ने कहा है कि इतना होने पर मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़ेंगे और पूर्व में भेजे गए पत्रों का जवाब देंगे। हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
दादरी कांड: फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा- अखलाक के घर फ्रिज में था गौमांस
नई दिल्ली/नोएडा.ग्रेटर नोएडा के चर्चित दादरी मामले में नया खुलासा हुआ है। मथुरा की फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहम्मद अखलाक के फ्रिज से लिए गए मीट के सैंपल गाय के ही थे। बता दें कि बीफ खाने की खबर फैलने के बाद पिछले साल सितंबर में भीड़ ने अखलाक (50) के घर पर हमला बोल दिया था। जिसमें उसकी की मौत हो गई थी। कोर्ट से मिली लैब रिपोर्ट...
- बताया जा रहा है कि हमले के आरोपी विशाल राणा की मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई थी।
- इस दौरान आरोपी के वकील ने कोर्ट से मथुरा की फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट मुहैया कराने की गुजारिश की थी।
- कोर्ट से जारी की गई लैब की कॉपी में अखलाक के फ्रिज में गोमांस का साफ-साफ जिक्र किया गया है।
- बता दें कि पहले यूपी सरकार की रिपोर्ट में सेंपल बकरी के मांस का बताया गया था, जो अब झूठी साबित हुई है।
- मथुरा फॉरेंसिक लैब की ये जांच रिपोर्ट अप्रैल, 2016 में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सबमिट हुई थी।
- एक अंग्रेजी वेबसाइट ने मंगलवार को कोर्ट से मिली लैब रिपोर्ट की कॉपी जारी की है।
- दादरी के बिसहाड़ा गांव में अखलाक के घर हमला करने के आरोप में आठ लोग अरेस्ट हुए हैं।
इन्टॉलरेंस-बीफ बैन को लेकर लौटाए गए थे अवॉर्ड
- दादरी की घटना को इन्टॉलरेंस और बीफ बैन से जोड़कर काफी विरोध किया गया था।
- मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई साहित्यकारों और फिल्म मेकर्स ने अपने सरकारी अवॉर्ड लौटाए थे।
- दादरी के बिसहाड़ा गांव में कई दिनों तक तनाव के हालात बने रहे थे और पीएसी की कंपनी तैनात करनी पड़ी थी।
- यूपी सरकार ने पीड़ित फैमिली को 10 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया था। हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
Expose-अरविन्द केजरीवाल करते है भारत विभाजित कर अलग देश खालिस्तान का समर्थन
आम आदमी पार्टी राजनीती में आई थी कुछ नया करने और राजनीति की सूरत बदलने लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ बल्कि ये तो और पार्टियों से भी ज्यादा गये गुजरे निकले l अब पंजाब में चुनाव आने है और आम आदमी पार्टी वहां से चुनाव लड़ेगी l तो ऐसे में कितनी निकृष्ट राजनीती कर रही है आम आदमी पार्टी कि भारत का विभाजन करके सिक्खों के लिए अलग देश खालिस्तान बनाने का ही समर्थन करने लगे l
देखिये इंडिया न्यूज़ का बड़ा एक्स्पोज
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
बीजेपी दिल्ली ने एक प्राईवेट चैनल के प्रोग्राम पर आपत्ति दर्ज करायी है | जिसका जिक्र भारतीय जनता पार्टी दिल्ली, मीडिया प्रभारी प्रवीन शंकर कपूर ने अपनी फेसबुक वाल पर किया है | प्रवीन के मुताबिक प्रोग्राम में जिस व्यक्ति को एक मध्यम वर्गीय का बताया गया है उसका नाम दीपक है और वो एक आदमी पार्टी का कार्यकर्त्ता है | दीपक प्रोग्राम में बताते हैं पिछले दो साल में बच्चों की फ़ीस, दालों के रेट में काफी इजाफा हुआ है |
प्रवीन का कहना है दीपक कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं | प्रवीन ने दीपक के कुछ फोटो भी शेयर किये हैं |
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
मोदी सरकार की 50 बड़ी योजनायें,जिनका लाभ सीधा जनता को मिल रहा है
*मोदी सरकर के दो साल का रिपोर्ट कार्ड खुद पढ़िए लोगो को भी पढ़ाइये* दो साल में अनेको योजनाओं की शुरुआत की गयी है जिनका लाभ सीधा भारत की जनता को मिल रहा है। *1-प्रधानमंत्री जन धन योजना* *2-प्रधानमंत्री आवास योजना** *3-प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना* *4-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना* *5-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना* *6-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना* *7-अटल पेंशन योजना* *8-सांसद आदर्श ग्राम योजना* *9-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना* *10-प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना* *11-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाये* *12-प्रधानमंत्री जन औषधि योजना* *13-मेक इन इंडिया* *14-स्वच्छ भारत अभियान* *15-किसान विकास पत्र* *16-सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम* *17-डिजिटल इंडिया* *18-स्किल इंडिया* *18-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना* *20-मिशन इन्द्रधनुष* *21-दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना* *22-दीन दयाल उपाध्याय* *ग्रामीण 23-कौशल्या योजना* *24-पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना* *25-अटल इनोवेशन मिशन फंड * 26-अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)* *27-स्वदेश दर्शन योजना* *28-पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटशन ड्राइव (प्रसाद योजना)* *29-नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटशन योजना (ह्रदय योजना)* *30-उड़ान स्कीम* *31-नेशनल बाल स्वछता मिशन* *32-वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम* *33-स्मार्ट सिटी मिशन* *34-गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम* *35-स्टार्टअप इंडिया, स्टन्डप इंडिया* *36-डिजिलोकर* *37-इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम* *38-श्यामा प्रसाद मुखेर्जी* *रुर्बन मिशन* *सागरमाला प्रोजेक्ट* *39-‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’* *40-उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना* *विकल्प स्कीम* *41-नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम* *42-राष्ट्रीय गोकुल मिशन* *43-पहल – डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंस्यूमर्स स्कीम* *44-नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)* *45-प्रधानमंत्र खनिज क्षेत्र कल्याण योजना* *46-नमामि गंगे प्रोजेक्ट* *47-सेतु भारतं प्रोजेक्ट* *48-रियल एस्टेट बिल* *49-आधार बिल* *50-क्लीन माय कोच* *51-राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान – Proposed* *52-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना* ★ 1भी घोटाला मोदी सरकार के किसी मंत्री ने किया नही है। और सबसे महत्वपूर्ण है की 2 साल में पारदर्शी एडमिनिस्ट्रेशन दिया। ★ ना पैसा लिया ना लेने दिया जो चरितार्थ करता है की, "ना खाऊंगा ना खाने दूंगा।" ★ कई ऐसे घोटाले जो की UPA के समय में बाहर नही आये थे वो अब बाहर आ रहे है। ★ CBI, IB, NIA को स्वायत्त रूप से काम करने की छुट दी गई है। ★ प्रमाणिक और विद्वान रक्षा मंत्री पाकर भारतीय आर्मी का मोरल सबसे ऊपर है। ★युवा और महिलाओ की क्षमता को पहचाना और देश के विकास में उनकी सहभागीता बढ़ाने का अभिनव प्रयास किया। ★ भारतीय योग को विश्व में पहचान दिलाई और आयुष मंत्रालय द्वारा हमारे प्राचीन औषधीय वनस्पति शास्त्र को नई वैश्विक पहचान दी। ●●●●फरवर्ड कीजिये दोस्तों आइये इसे पापियो के मुह पर चिपकाए और एक सच्चे भारतीय का हौसला बढ़ाये।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने नसीरुद्दीन शाह को बताया पाक पुजारी
बॉलीवुड के मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य को तो सब जानते ही है l आजकल वो हर ज्वलंत मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आरहे है l ये वही अभिजीत है जिन्होंने बॉलीवुड में रहते हुए असहिष्णुता पर अपनी बात बेबाकी से रखी थी l यहाँ बात हो रही है नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर जो उन्होंने अनुपम खेर को लेके दिया है l नसीरूदीन के बयान को लेकर अभिजीत ने उनपर हमला बोल दिया है और साथ ही आमिर खान को भी अपने बयान में लपेट लिया l अनुुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच वार-पलटवार तो सबने देखा किन्तु शाह पर नया वार गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने शाह पर बेहद तल्ख टिप्पणी करके किया है l अपने ट्वीटर अकाउंट पर अभिजीत ने नसीरुद्दीन शाह के उस बयान को कोट करते हुए लिखा जिसमे शाह ने खेर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनुपम खेर कभी कश्मीर गए नहीं लेकिन कश्मीरी पण्डितों का मुद्दा उठाते हैl उन्होने लिखा कि “सब कुछ पाया हमने फिर भी छोड़ी न गद्दारी, मानों या न मानों हम तो हैं पाक के पुजारी” आपकों बता दें इस ट्वीट के साथ अभिजीत ने शाह की एक फोटो भी लगाई है
अभिजीत की शाह पर ये कोई पहली टिप्पणी नही है , इससे पहले भी उन्होने अपने ट्वीट में शाह के साथ साथ आमिर खान को भी घसीटा थाl आपकों बता दें कि आमिर खान ने भी बयान दिया था कि नई सरकार आने के बाद देश का माहौल बदला हैl अभिजित ने दोनो को एक साथ निशाने पर लेते हुए लिखा था कि नसीरुद्दीन शाह को उस जहाज में सीट दी जाएगी, जिसके जरिए आमिर खान को पाकिस्तान भेजा जाएगाl
हालांकि अनुपम खेर ने खुद बयान दिया था कि शाह ने कश्मीरी पंडितो और मुझसे जुड़ा कोई बयान नहीं दिया था लेकिन फिर भी विरोध के सुर नसीरुद्दीन शाह के लिए सुनाई देने लगे हैंl
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि राजग के दो साल के कार्यकाल में अब तक 37 हजार करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार रुका है। ये सिर्फ दो साल के लिए नहीं है, ये हर साल बचेगा। उन्होंने कहा कि दो साल बाद सरकार में नया विश्वास पैदा हुआ है। पिछली सरकार भ्रष्टाचार से संक्रमित थी, लेकिन हमारे सत्ता में आने के बाद इसको खत्म करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछली और मौजूदा सरकार के काम को परखेंगे तो पता चलेगा कि बदलाव कितना बड़ा हुआ है।
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर नई दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम नई सुबह में उन्होंने कहा कि लोग अब कहते हैं कि इतना काम करने के बाद भी विरोध क्यों होता है। उन्होंने कहा कि जिनकी जेब में 36000 करोड़ जाता था, जो रोक दिया गया वह मोदी को गाली नहीं देगा तो क्या देगा।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत ही व्यवस्थित तरीके से एक के बाद एक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में क्या हुआ और आज क्या हुआ इसकी तुलना जरूरी है। दो साल पहले तक पूर्व की सरकार भ्रष्टाचार के खबरों से घिरी हुई थी।
मोदी ने कहा, मुद्दों के आधार पर तथ्यों के आधार पर हर काम का कठोरता से मूल्यांकन लोकतंत्र के लिए आवश्यक है, लेकिन कहीं हम ऐसी गलती न कर दें जो बिना कारण देश को निराशा की गर्त में धकेलने का प्रयास करे। मोदी ने कहा कि एलईडी बल्ब के कारण देश में 20 हजार मेगावाट बिजली की बचत हुई है। एलईडी बल्ब की कीमत घटकर 60-70 रुपए तक आ गई है।
उन्होंने कहा कि फर्जी केरोसीन तेल लेने वालों के नाम सामने आए, अकेले एक राज्य से इस ओर कई सौ करोड़ रुपए बचा। फर्जी टीचर पर वेतन के लिए पैसे जाते थे। हमने अब तक एक करोड़ 62 लाख फर्जी राशन कार्ड का पता लगाया। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम से भ्रष्टाचार खत्म हुआ।
उन्होंने कहा कि अकेले रसोई गैस में इतने फर्जी नाम निकले कि करीब करीब 15 हजार करोड़ रुपया बचा लिया गया। मोदी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार ने दीमक की तरह भीतर से खोखला कर दिया।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
जो कहते हैं मोदी ने कुछ नहीं किया वो खबर पढ़कर शर्म से डूब मरेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने आज इंडिया गेट से एक नयी सुबह के कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बहुत की बारीकी से देशवासियों को अपने कामकाज से रूबरू कराया। कुछ लोग जो कह रहे हैं कि मोदी से दो वर्षों में कुछ नहीं किया वो लोग इस खबर को पढ़कर शर्म से डूब मरेंगे। खासकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता देश में नकारात्मकता फैलाने के लिए कह रहे हैं कि मोदी ने दो वर्षों में कुछ नहीं किया। आज मोदी ने बहुत ही इत्मीनान से बताया कि उन्होंने दो वर्षों में क्या किया है और उनके कामकाज से देश कैसे बदल रहा है, देश कैसे आगे बढ़ रहा है।
मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन के हमपर दिनों दिन आशीर्वाद बढ़ते जा रहे हैं तो हमारे काम का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मै उन लोगों के लिए कुछ नहीं कह सकता जिसका राजनीतिक रूप से विरोध करना अनिवार्य होता है। उन्होंने कहा कि उनका विरोध करना स्वाभाविक भी है और लोकतंत्र में ऐसी बातें चलती रहती हैं।
उन्होंने कहा कि देश ने पिछले 15 दिन में दो बातें स्पष्ट देखी हैं – एक तरफ विकासवाद है तो दूसरी तरफ विरोधवाद है, विकासवाद और विरोधवाद के बीच में जनता जनार्दन दूध का दूध और पानी का पानी करके क्या सत्य है और कितना सत्य है इसको भली भाँती नाप सकती है।
मोदी ने कहा कि विरोध की अनेक बातें हो रही हैं जिन्हें वे दोहराना नहीं चाहते लेकिन चिंता इस बात की जरूर होती है कि मुद्दों के आधार पर, हकीकतों के आधार पर, हर काम का कठोर तरीके से मूल्यांकन होना लोकतंत्र के लिए आवश्यक है लेकिन कहीं हम ऐसी गलती ना कर दें जो देश को बिना कारण निराशा की गर्त में धकेलने का प्रयास करती है।
उन्होंने कहा कि कहीं कहीं पर ये बातें सामने आती हैं जिनमें हकीकतों का कोई आधार नहीं होता है, लेकिन उसपर इस प्रकार की स्थितियां सवार हो जाँय, ये कभी कभी चिंता पैदा करती हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज का लेखा जोखा पुरानी सरकारों के कामकाज के सन्दर्भ में होता है, पहले क्या होता था, अब क्या हो रहा है, इसका तुलनात्मक अध्ययन होता है, अगर हम बीती हुई सरकारों की बातों को भुला दें और अचानक ही चीजों की चर्चा शुरू कर दें तो सही मूल्यांकन नहीं हो सकता।
कोयले की समस्या से देश को बाहर निकालना छोटा काम नहीं था: मोदी
उन्होंने कहा कि अगर हम यह कहें कि हमने कोयले की समस्या को हल कर दिया। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर अचानक ही सुप्रीम कोर्ट कोयले की खदानों के लाइसेंस रद्द कर दे और बिजली के कारखानों में कोयले का संकट पैदा हो जाय तो क्या होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना जिसमें पूरी सरकार जो कोयले के भ्रष्टाचार के कारण बदनामी भुगत चुकी हो, दो वर्ष पहले कोई अख़बार, कोई टीवी, कोई चैनल, कोई चर्चा, कोई भाषण और कोई दिन ऐसा नहीं था जिसमें भ्रष्टाचार की बातें ना बोली जाती हों।
उन्होंने कहा कि हमने कोयले की पारदर्शी तरीके से नीलामी की, अब तक इसपर कोई सवालिया निशान नही लगा है, देश के खजाने में लाखों करोड़ रुपये आना तय है, राज्यों के खजाने में भी पैसा जा रहा है, इसके अलावा कोयले की खदानों के आसपास गरीब आदिवासी रहते हैं, उनके कल्याण के लिए फण्ड निकलने वाला है। उन्होंने कहा कि यह सभी बातें अगर मै ऐसे ही कह दूँ तो लगता है कि चलो भाई मोदी ने यह काम कर दिया लेकिन इसकी ताकत तब समझ में आती है जब आप सोचते हैं कि सुप्रीम कोर्ट को ऐसा क्यों करना पड़ा था, कोयले में इतना बड़ा भ्रष्टाचार क्यों हुआ था, वो कौन से तरीके थे जिसमें जमकर लूट हुई थी और उसमें से देश को बाहर लाना, तब जाकर समझ में आता है कि काम कितना बड़ा हुआ है, काम कितना महत्वपूर्ण हुआ है।
हमने भ्रष्टाचार के दीमक को ख़त्म कर दिया: मोदी
उन्होंने कहा कि जब तक हम बीती हुई सरकार के दिनों को स्मरण करके वर्तमान के निर्णयों को परखेंगे तो हमें ध्यान आएगा कि बदलाव कितना बड़ा आया है। इस बात से कौन इनकार कर सकता है कि दीमक की तरह भ्रष्टाचार ने इस देश को अन्दर से खोखला कर दिया है, तबाह कर दिया है, हमारे हर सपने को चूर चूर करने की ताकत अगर किसी दीमक में है तो उसका नाम भ्रष्टाचार है।
मोदी ने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत ही सटीक तरीके से एक के बाद एक कदम उठाकर हिन्दुस्तान के जन मन को आंदोलित करने वाला ठोस प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जब आप इनकी गहराई में जाओगे तो चौंक जाओगे।
जो बेटियां पैदा भी नहीं होती थी उसे विधवा बनाकर पेंशन दिया जाता था
मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हो कि देश कैसे चला है, वो बेटी जो कभी पैदा भी नहीं हुई है, देश की सरकारों की फाइलों में वह बेटी विधवा भी हो जाती है और उस विधवा बेटी को पेंशन भी मिलना शुरू हो जाती है और उसे वर्षों तक पेंशन मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि कभी ऐसे भ्रष्टाचारों की चर्चा भी नहीं होती।
फर्जी गैस कनेक्शन ख़त्म करके 15 हजार करोड़ रुपये बचाए
उन्होंने कहा कि हमने जब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) के अंतर्गत रसोई गैस की सब्सिडी डायरेक्ट पहुँचाना शुरू किया, उसे जनधन और आधार कार्ड से लिंक किया तो बहुत ही गहरा राज सामने आया। उन्होंने कहा कि देशवासियों को जानकार हैरानी होगी कि अकेले रसोई गैस में इतने फर्जी नाम मिले, इतने फर्जी सिलेंडर दिए गए कि सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। उन्होंने कहा कि जब हमने इन फर्जीवाड़े को ख़त्म किया तो करीब करीब 15 हजार करोड़ रूपया, जिसपर आपका हक था उसे हमने बचा लिया।
मोदी ने कहा कि अगर किसी के यहाँ रेड हो जाय और उसके यहाँ से 50 करोड़ रुपये भी मिल जाँय तो सभी अख़बारों में बड़ी हेडलाइन बन जाती है लेकिन हमने बड़ी मेहनत करके और योजना बनाकर देश के 15 हजार करोड़ बचा लिए जिसे देखकर मेरा देश कहेगा कि मोदी आपने सही काम किया।
मोदी ने कहा कि आपको हैरानी होगी कि राशन कार्ड जिससे गरीबों के लिए सस्ते में अनाज मिलता है, कैरोसीन आयल मिलना है, उसकी थाली में जब चावल जाता है तो एक किलो पर 27 रूपया भारत सरकार के खजाने से जाता है और एक रुपये प्रति किलो उससे लिया जाता है लेकिन उस गरीब को यह बात पता नहीं है कि केंद्र सरकार उसके एक किलो चावल पर 27 रुपये खर्च कर रही है।
मोदी ने कहा कि अभी मेरा काम चल रहा है लेकिन जितना हुआ है अबतक, 1 करोड़ 62 लाख से भी ज्यादा फर्जी राशन कार्ड हमने खोजकर निकाले हैं। उन्होंने कहा कि उन राशन कार्डों पर जो भी राशन जाता था वह किसी के घर तो जाता था, कहीं तो बेईमानी होती थी, उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने एक DBT योजना के तहत एक मुहिम चलाई, मुझे बताया गया कि हरियाणा में फर्जी केरोसिन लेने वालों की संख्या 6 लाख निकली। इन 6 लाख लोगों के नाम पर सब्सिडी वाला केरोसिन जाता था, वो कैरोसिन कहाँ जाता होगा, डीजल में मिक्स करने के लिए जाता होगा, प्रदुषण करने के लिए जाता होगा, किसी केमिकल फैक्ट्री में जाता होगा। सरकार के खजाने से हजारों करोड़ रुपये गरीब के नाम से लूट लिया जाता होगा।
मोदी ने बताया कि 6 लाख केरोसिन कार्ड, 1 करोड़ 62 लाख राशन कार्ड फर्जी मिले हैं, अभी हमने इसी योजना के तहत एक राज्य में 540 करोड़ रुपये बचाए हैं, वहां पर फर्जी टीचर के नाम पर 1 हजार करोड़ रुपये की लूट रुक गयी है। ये भ्रष्टाचार हो रहा था लेकिन अब रुक गया है।
मोदी ने कहा कि हजारों करोड़ रूपया केवल एक वर्ष नहीं बल्कि हर वर्ष बचने वाला है। अभी तो यह शुरुआत है, एक नयी सुबह है, आगे तो बहुत कुछ होना है।
मोदी ने बताया कि कुछ लोग मुझसे कहते हैं, मुझे बहुत समझाते हैं कि मोदी जी आप इतना मेहनत करते हैं, काम में लगे रहते हैं तो रोज आपका विरोध क्यों होता रहता है, इतना तूफ़ान क्यों चलता रहता है, आप अपना कोई संपर्क नीति बनाओ, मीडिया से बात करो, अब ऐसे लोगों को मै कैसे समझाऊं कि भाई जिन लोगों की जेब में 36 हजार करोड़ रुपये जाता है उसे मोदी ने बंद करवा दिया तो मोदी गाली नहीं खाएगा तो क्या खाएगा।
मोदी ने कहा कि लूट चलाने वालों को कैसी कैसी परेशानियां होती होंगी इसका अंदाजा हम भली भाँती कर सकते हैं। मै कई ऐसे विषय बताता हूँ जिसमें हमने सटीक तरीके से काम किये हैं जिसका हमें आज परिणाम देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि आप देखिये, पहले LED Bulb कितने रुपये में मिलता था, आज कितने रुपये में मिलता है, कहीं पर 200, 300, 350 रुपये LED की कीमत थी लेकिन आज वह 60, 70, 80 रुपये में आ गया है।
उन्होंने कहा कि अगर हम किसी स्थान पर बिजली का कारखाना लगाएं और हम घोषणा करें कि 2 लाख करोड़ के बिजली के कारखाने लगेंगे, इस घोषणा को करने के बाद हमारे देश के सभी अखबार इसे हेडलाइन बनाएंगे कि मोदी ने बहुत भारी सपना देखा है कि दो लाख करोड़ के बिजली के कारखाने लगायेंगे। कोई यह भी लिखेगा कि मोदी बातें करता है लेकिन रुपये कहाँ से आयेंगे। ऐसी बहुत सी बातें हो सकती हैं लेकिन इस बात की चर्चा नहीं होगी कि LED बल्ब के अभियान के कारण जिन पांच सौ शहरों को हमने टारगेट किया है, अगर हम शत प्रतिशत LED पहुँचाने में सफल हो जाएंगे और हम सफल होने भी वाले हैं, जिन दिन भी यह काम पूरा होगा इस देश में करीबी करीब 20000 मेगावाट की बिजली बचने वाली है जिसका मतलब यह हुआ कि एक लाख करोड़ की बिजली बच जाएगी, मतलब देश का 1 लाख करोड़ रूपया जो बिजली का कारखाना लगाने में खर्च होना था वह बच गया।
उन्होने कहा कि 60-70 रुपये का LED बल्ब क्या कोई न्यूज का विषय हो सकता है क्या, उसमे क्या खबर है जी, न्यूज चैनल नहीं दिखाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग जो तेज गति से बदलाव ला रहे हैं, उसे यह देश अनुभव कर रहा है।
मोदी ने कहा कि पिछले चुनावों में एक चर्चा होती रहती थी कि गैस सिलेंडर 12 होने चाहियें कि 9 होने चाहियें, बड़े बड़े नेता घोषणा करते थे और अख़बारों में हेडलाइन बनती थी कि अब 9 की जगह 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। ये नेता 9 सिलेंडर से 12 सिलेंडर करने के वोट मांगते थे। उन दिनों को याद कीजिये जब सांसदों को गैस सिलेंडरों के 25 कूपन मिलते थे और वो 25 कूपन से अपने साथियों और कार्यकर्ताओं को खुश करता था।
उन्होंने कहा कि जिस देश में सांसदों को गैस सिलेंडरों के 25 के मिलते थे उस देश के लोगों से हमने रसोई गैस की सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया और करीब करीब 1 करोड़ 13 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी।
हमने तय किया है कि आने वाले तीन वर्षों में हम पांच करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दे देंगे, हमने पिछले वर्ष 3 करोड़ लोगों गैस कनेक्शन दे दिया। जहाँ सांसदों को केवल 25 गैस सिलेंडरों के कूपन मिलते थे और उसे बहुत गर्व होता था उसी देश में हम 5 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया है।
मोदी ने कहा कि अगर हमारी पिछली सरकार की तुलना में स्पीड देखी जाय, स्केल देखा जाय, काम करने का ढंग देखा जाय, टार्गेटेड ग्रुप देखा जाय तो समझ में आएगा कि हमने कितना काम किया है और देश में कितना बदलाव आ रहा है।
वीडियो देखें
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
नरेन्द्र मोदी के दस अवगुण तुलनात्मक अध्ययन करने पर कुछ ऐसे दस अवगुण सामने आए जो मोदी में है. नरेन्द्र मोदी के वे खास अवगुण जिनकी वजह से वे प्रधानमंत्री के लिए सर्वथा अनुपयुक्त है. और जिन्हे लायक माना जा रहा है, उनमें यह मौजूद है…. 1.नेता ऐसा हो जो भाई समान हो: मोदी अपने जन्म दिन पर चोथ नहीं उगाहते. यह भी कोई बात हुई, जब नेता खुद जनता को नौच नौच नहीं खाएगा, निचले स्तर के लोगो को मौका कैसे मिलेगा? हमे ऐसा नेता चाहिए जो खुद भी खाए और दुसरों को भी खाने दे. वहीं मोदी कहते है, न खाऊँगा, न खाने दुंगा. ऐसा “रूखा” आदमी प्रधानमंत्री के लिए सर्वथा अनुपयुक्त है. चुंकि हमें खिलाने-पिलाने वाला “लूखा” नेता चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 2.नेता ऐसा हो जो जाति का कल्याण करे: नेता ऐसा हो जो राज्य या देश का न होकर किसी जाति विशेष का हो. अपनी जाति का भला करे, आरक्षण दे, नोकरियाँ दे. जाति विशेष का मसीहा बन कर वोट माँगे. मोदी कभी जात-पात पर वोट नहीं माँगते, ऐसे जातिहंता को सत्ता क्यों दें? चुंकि हमें तो जातिवादी नेता चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 3.नेता ऐसा हो जो पानी-बिजली-सड़क देने का वादा करे और करता रहे: हम चाहते है, सड़क-पानी-बिजली का मुद्दा सदा चुनावी मूद्दा बना रहे. और सौ साल तक इस पर वोट देते रहें. मोदी के राज्य में ये तीनों चीजे ही चुनावी मुद्दा नहीं होती. क्योंकि वहाँ तीनों की ही हालत बेहतर है. अब ऐसा नेता ही किस कामका जो रटे रटाए मूद्दे ही खत्म कर दें. चूंकि हमें वादे करने वाला नेता चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 4.नेता ऐसा हो जो जवाँ मर्द हो: हमें ऐसा मर्द नेता चाहिए जो बेशर्मी से नौ नौ बच्चे पैदा कर देश के परिवार नियोजन अभियान की हवा निकाल सके. मोदी क्या खाक बच्चे पैदा करेंगे. ऐसा घर-बार छोड़ देने वाला नेता हमें नहीं चाहिए. चूंकि हमें मीडिया की आँखों का तारा, चारा-चोर चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 5.नेता ऐसा हो जो अपने परिवार से प्रेम करे: हमें ऐसा नेता चाहिए जिसके मन में परिवार के प्रति भारी लगाव हो. अपने पूरे खानदान को यहाँ वहाँ सेट कर भला कर सके. पत्नी बेटों को मुख्यमंत्री बना सके. राज्य/देश को अपने बाप की जागीर समझ देखभाल कर सके. ऐसा मोदी नहीं चाहिए जिसकी माताजी एक साधारण से सरकारी क्वाटर में रहे और भाई सरकारी नोकरी बजाए. जो आदमी अपने माँ-भाई का भला न कर सके उसे प्रधानमंत्री कैसे बनाया जा सकता है? चुंकि हमें जागीरदार चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 6.नेता ऐसा हो जो दोनो हाथों से दान करे: हमें ऐसा नेता चाहिए जो मुफ्त में बिजली दे, टीवी और सायकिल बाँटे. दारू और पैसे बाँटे. उलटा मोदी ने तो बिजली चोरों पर अंकुश लगा दिया है. यह अधर्म है, अगर अल्पसंख्यक भाई इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं तो यह सर्वथा अनुचित है. ऐसा निर्दयी व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं चाहिए. चुंकि हमें अदूरदर्शी मुफ्तखोरी को बढ़ावा देने वाला नेता चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 7.नेता ऐसा हो जो वफादार हो: हमें ऐसा नेता चाहिए जिसका जनाधार न हो, वह लोकप्रिय न हो. जिसे जनता चुने वह भी कोई नेता हुआ? नेता ऐसा हो जो थोपा जाय. वह देश के प्रति नहीं राजपरिवार के प्रति निष्ठावान हो. मोदी जनप्रिय नेता है. 4 बार मुख्यमंत्री बने . ऐसा नेता हमें नहीं चाहिए जो न मेडम को, न मीडिया को पसन्द हो. चुंकि हमें थोपे गए चापलूस नेता चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 8.नेता ऐसा हो जो अल्पसंख्यको का हितैशी हो: हमें ऐसा नेता नहीं चाहिए जो दंगे फसाद का टंटा खत्म कर विकास के लिए राह बनाएं, हमें ऐसा नेता चाहिए जो अल्पसंख्यको को संरक्षण दे दे कर उन्हे पंगू बना दे. चुंकि हमें तुष्टिकरण को बढावा देने वाला देशद्रोही नेता चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 9.नेता ऐसा हो जो शान्तचित्त हो: नेता ऐसा हो जो कहीं भी कभी भी सो सके और नौकरशाही को अपने अनुसार काम करने दे. ऐसा नेता किस काम का जो दीर्घावधि की योजनाएं बनाए, फिर दिन में 16-16 घंटे काम करे और नौकरशाही पर अंकुश लगा कर उनसे भी काम करवाए. हमें भगवान भरोसे देश को छोड़ शांति से सोने वाला नेता चाहिए, इसलिए मोदी नहीं चाहिए. 10.नेता हो तो गाँधी हो: सबसे बड़ा कारण ऐसा अवगुण है जो करोड़ों भारतीयों में भी है, कि वे किसी खास गाँधी परिवार में पैदा नहीं हुए. वे मोदी है, गाँधी नहीं. चुंकि हमें लोकतंत्र में राजतंत्र का आनन्द लेने से वंचित नहीं होना, इसलिए मोदी नहीं चाहिए.
जिन लोगो का अपना घर तक नही संभलता, वो भीमोदीजी को देश संभालने का ज्ञान देते फिरते है...!
पिछले 2 वर्षो से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को वोट देने वालो में आलोचकों का एक वर्ग तैयार हों गया है। इन आलोचकों में 2 तरह के लोग है,एक वह जो 25% बीजेपी का पहले से ही वोटर था और दूसरा वह करीब 7% जिसने नरेंद्र मोदी में नई आशा देख कर वोट दिया था। इन 7% वोटरो का आलोचक बनना समझ में आता है क्योंकि यह फ्लोटिंग वोटर है और यह अपनी प्राथिमिकता तय करके ही मोदी को वोट करने गया था। लेकिन 25% में से व्यग्रता और अधीरता में आलोचक बनना मुझे नही समझ में आता है। जो वर्ग दो दशको में 15%, से 25% पर पहुंच हो उसका 2 वर्षो में ही सारी अभिलाषाएँ पूर्ण होने की अपेक्षा करना,उनका वास्तविकता से मुँह मोड़ना होगा। हद तो यह है की जिन लोगो का अपना घर संभलता नही है वह भी देश संभालने का ज्ञान देते फिरते है। आप सभी को यह बात बड़ी दुरस्त तरीके से समझ लेना चाहिए की 16 मई 2014 के चुनाव पश्चात केवल इतना ही बदलाव आया है कि .......... लोक सभा में बहूमत बीजेपी का हो गया है और केन्द्रीय मंत्रीमंडल अब मनमोहन सिंह (सोनिया-राहुल) के अधीन न हो कर नरेन्द्र मोदी के अधीन है। भारत में लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था में,सत्ता सिर्फ प्रधानमन्त्री या उसके अधीन केंद्रीय मंत्रियों के हाथ नही होती है,उनके आलावा यह सत्ता अन्य व्यवस्थाओं से भी चलती है,जिन पर पिछले 67 सालों से कांग्रेस के नेहरू-गांधी परिवार और वामपंथियों का वर्चस्व है जो निम्नलिखित है: राज्य सभा मीडियl न्यायपालिका नौकरशाही पुलिस जाँच एजेंसियाँ CAG RBI शिक्षा संस्थान उद्योग जगत व्यापार जगत धर्म संस्थान (शंकराचार्य स्वरूपानन्द,शाही ईमाम)
बुद्धि जीवी (लेखक कलाकार इतिहासकार) NGOs श्रमिक संगठन बाहूबलि व अंडरवर्ल्ड आदि इत्यादि। 67 वर्षों में कांग्रेस ने इन अधिकांश अंगो,संस्थाओं में अपने वफादारों को नीचे से ऊपर तक बैठाया है। इन वफादारों की सिर्फ एक ही अग्रहिता हैं की वह नेहरू-गांधी परिवार के प्रति वफ़ादार है और राष्ट्र के प्रति सत्य निष्ठा उनके लिए कोई मायने नही रखती है। कांग्रेसी सत्ता के इस चरित्र ने राष्ट्र के चरित्र को ही भृष्टमय बना दिया है जहाँ सभी भृष्ट आचरणों को जनता ने सामाजिक जीवन में स्वीकार करने के साथ उसके प्रति उदासीन होना अपने नित्य जीवन का अंग बना लिया है। हम पिछले 67 वर्षो में इतना भृष्ट हो चुके है की इन वर्षो में विकसित तन्त्र और उसके प्रेरणा श्रोतो के प्रति वफ़ादारी ने राष्ट्र द्रोह करना भी स्वीकार कर लिया है। यहां यह भी स्वीकार कर लीजिये की हम जहाँ 67 साल के कुशासन का रोना रोते है वहीं इतने अदूरदर्शी भी है की हम निजी जातिगत स्वार्थों के लिए राज्यों के चुनाव में बीजेपी को हरा कर राज्यसभा के दरवाजे उनके लिए बन्द किये जाते है। जो आप के बस की बात नही है उस पर मैं कुछ नही कहूँगा लेकिन जो बस में है वह समझ लीजिये की भारत में असली बदलाव तब आयेगा जब इन सभी अंगों,संस्थाओं का भी शुद्धि करण होगा और इसमें वक्त लगेगा। आप विश्वास रखीये की भारत का असली परिवर्तन 2019 के बाद दिखेगा। अगले एक दशक में आपकी एक एक करके प्राथिमिकताएं पूरी होंगी,तब तक आप संयम रखिये! यह सब आपके लिए नही हो रहा है,यह सब आपकी पीढ़ी के लिए हो रहा है,इसलिए कुछ समय दीजिये!! हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
मुस्लिमों ने मोदी के लिए मांगी दुआ, बोले- अब बीजेपी को वोट देंगे यूपी के मुस्लिम
00:03
01:08
देखें वीडियो।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विकास का चेहरा हैं और हर कोई विकास चाहता है। आज मोदी सरकार के 2 वर्ष पूरे हुए हैं।
इरफान ने कहा कि आज पूरे देश में विकास दिवस मनाया जा रहा है। इन 2 वर्षों में मोदी ने विकास कार्यों को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है। पीएम ने पूरी ईमानदारी के साथ-साथ साफ-सुथरी सरकार भी देश की जनता को देने का काम किया है।
मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष शमीम अहमद, पूर्व महामंत्री रिजवान अहमद ने कहा कि आगामी 2017 विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज कराएगा।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
OMG, BJP को बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने ढूंढें अजीब तरीके
Faridabad 26 May 2016: बीजेपी सरकारों और बीजेपी नेताओं को जनता की नजर में गिराने के लिए कांग्रेस नेताओं से ऐसे ऐसे तरीके ढूंढ निकाने हैं कि सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है। इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि जिस राज्य से कांग्रेस के पैर उखड़ते हैं वहां पर कांग्रेस सत्ता के लिए कितनी बेचैन हो जाती है और सत्ता में वापसी के लिए कैसे कैसे हथकंडे अपनाती है। इसके लिए अगर जनता को बिजली और पानी के लिए रात रात भर परेशान भी करना पड़े तो ये नेता गुरेज नहीं करते।
ताजा मामला फरीदाबाद का है। बता दें क़ि भले ही हरियाणा और फरीदाबाद में बीजेपी की सरकार हो गयी हो लेकिन फरीदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के ही पार्षद हैं और कांग्रेस के चमचे हैं क्योंकि यहाँ पर 10 साल तक कांग्रेस का ही राज रहा है।
अब नगर निगम के दोबारा चुनाव होने वाले हैं जिसमें कांग्रेस के पूर्व पार्षद फिर से चुनाव जीतने के लिए तरह तरह के तरीके आजमा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन पार्षदों की नगर निगम और बिजली कर्मचारियों से साठ गाँठ है क्योंकि 10 साल तक फरीदाबाद में इनकी तूती बोलती थी।
कोंग्रेसियों ने क्या अपनाए तरीके
बता दें कि बीजेपी सरकार बनने के बाद फरीदाबाद में सबसे पहला काम बिजली और पानी पर दिया जाने लगा था। कांग्रेस सरकार में जहाँ 15-16 घंटे बिजली मिलती थी वहीँ बीजेपी सरकार आने के बाद फरीदाबाद में 22-24 घंटे मिलने लगी है।
कांग्रेस के नेता अक्सर अपने इलाकों में ट्यूबवेल चौकीदारों या पानी की टंकी पर बैठने वाले लोगों से कहकर या उन्हें ले देकर पानी बंद करवा देते हैं, कभी कभी पानी की नालियों में ईंट पत्थर भरवाकर उन्हें जाम करवा देते हैं, कभी बिजली कटवा देते हैं और कभी पानी की नालियाँ जाम करवा देते हैं। जब जनता परेशान हो जाती है तो ये नेता कहते हैं कि बीजेपी नेता पानी नहीं दे रहे हैं, बीजेपी नेता बिजली कटवा रहे हैं, बीजेपी सरकार में गन्दगी फ़ैल रही है। उसके बाद ये नेता बिजली और पानी के लिए परेशान जनता को इकठ्ठा करते हैं और बिजली दफ्तर और नगर निगम के ऑफिस के बाहर धरना देते हैं। धरना देने के बाद ये लोग बिजली अपने आप सही करवा देते हैं, पानी का कनेक्शन भी सही करवा देते हैं और काम का क्रेडिट खुद ले लेते हैं। मतलब समस्या भी खुद खड़ी करना और क्रेडिट भी खुद ले लेना। वाह क्या तरीका ढूंढ निकाला है।
ये कलयुगी नेता चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हाल ही में एक नेता ने अपने इलाके का पानी का कनेक्शन कटवा दिया, जनता करीब 10 दिन तक पानी की समस्या के लिए तड़पती रही, उसके बाद उस नेता के पास पहुंची तो उसने पहले एक टैंकर भिजवाया उसके बाद उन लोगों से बोला कि मै कल धरना देने वाला हूँ आप लोग भी मेरे साथ आइये, उसके बाद वो नेता कई लोगों को अपनी गाड़ियों में भरकर नगर निगम पहुंचा और 10 मिनट का धरना दिया और फोटो परेशान लोगों के साथ फोटो खिंचवा लिए। जब तक कि वह घर पहुँचता पानी की समस्या सही हो चुकी थी क्योंकि उसने फोन करके बोल दिया कि भैया मेरा धरना ख़त्म हो गया है, जनता मेरा गुणगान कर रही है अब आप पानी का कनेक्शन खोल दें। हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |