Thursday, May 19, 2016

2013 में देशद्रोही कांग्रेस ने हटाये थे दाउद पर से आतंकी आरोप.


 2013 में देशद्रोही कांग्रेस ने हटाये थे दाउद पर से आतंकी आरोप.





1993 मुंबई सीरियल धमाकों के दो दशक बाद पहली बार दाऊद भारत में मुकदमे क सुनवाई को तैयार हुआ था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दाऊद के प्रस्ताव पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के बीच भी चर्चा हुई थी।

Picture1

अखबार के मुताबिक इस मुद्दे पर पूर्व सुरक्षा सलाहकार का पक्ष नहीं लिया जा सका, लेकिन मनमोहन सिंहकी ओर से इस बाबत ई-मेल भेजा गया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दाऊद के लौटने के प्रस्ताव पर किसी तरह की चर्चा होने की बात उन्हें याद नहीं है, लेकिन अखबार ने अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि डॉन के प्रस्ताव की जानकारी पहले कांग्रेस नेतृत्व को दी गई और बाद में इसकी चर्चा पीएमओ से भी हुई।जिस वकील ने दाऊद को लेकर कांग्रेस नेताओं से संपर्क साधा था वो डी कंपनी के कई मामलों को भी देख रहे हैं।


CiuTjgMXAAELDfG

अटल बिहारी वाजपई ने 2003 में दाउद को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया था.लेकिन 10 साल बाद देशद्रोही कांग्रेस ने दाउद पर से सारे इल्जाम खारिज कर दिए.अटल बिहारी वाजपई जी ने अपनी पूरी मेहनत लगा दी थी दाऊद को  ग्लोबल आतंकी घोषित करने में परन्तु देशद्रोही कांग्रेस ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.
विकिपीडिया में भी दाउद के बारे में सारी खबरे अपडेट कर दी गयी है.देखे सबूत
.
logo-11


कांग्रेस कुछ नहीं सिर्फ एक आतंकी पार्टी है.खुलेआम कांग्रेस आतंकियों का साथ दे रह है लेकिन हम है की हाथ पे हाथ रखे बैठे है.अपनी आखें बंद कर  रखी है हम लोगो ने. 

हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment