उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन रद्द करने वाले जज का हुआ ट्रांसफर
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला देने वाले नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश केएम जोसेफ का आंध्र प्रदेश तबादला हो गया है। जोसेफ हैदराबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस बी भोंसले का स्थान लेंगे जिन्हें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। हालांकि कानून मंत्रालय के सूत्रों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
जस्टिस जोसेफ ने जुलाई 2014 में नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर उनका हालिया फैसला खासा सुर्खियों में रहा। उनके इस फैसले से हरीश रावत के फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता सुनिश्चित हो गया था। फैसले में कहा था कि केंद्र की ओर से राज्य में धारा 356 का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित नियम के खिलाफ है।
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला देने वाले नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश केएम जोसेफ का आंध्र प्रदेश तबादला हो गया है। जोसेफ हैदराबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस बी भोंसले का स्थान लेंगे जिन्हें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। हालांकि कानून मंत्रालय के सूत्रों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
जस्टिस जोसेफ ने जुलाई 2014 में नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर उनका हालिया फैसला खासा सुर्खियों में रहा। उनके इस फैसले से हरीश रावत के फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता सुनिश्चित हो गया था। फैसले में कहा था कि केंद्र की ओर से राज्य में धारा 356 का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित नियम के खिलाफ है।
No comments:
Post a Comment