2014 का लोकसभा चुनाव बहुत ही बड़े बहुमत से जीतने के बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सत्ता में आये l मोदी जी के सत्ता में आने के बाद हमारे विदेशी निवेश में इजाफा देखने को मिला है ,वैश्विक सम्बन्ध सुधरे और करप्शन फ्री सरकार जैसे तमाम सुधार हमें देखने को मिले जो हमे दिखाते है कि मोदी जी देश के विकास को लेकर कितना सजग है l बहुत से लोगो का मानना है कि मोदी सरकार ने जो वादे चुनाव पूर्व किये थे उन्हें पूरा करने में असफल रही है l मेरा ऐसा मानना है कि हर चीज एक दम से नही की जा सकती है और भारत में विकास करना भी कोई सरल चीज नही है l जनता को भी देश का विकास करने में मोदी जी का साथ देने की पहल करनी चाहिए l
आइये एक नजर डालते है कि देश के विकास के लिए मोदी सरकार के मंत्री क्या कर रहे है –
पियूष गोयल जो कि राज्य मंत्री है और भारत सरकार में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री है l अभी हाल ही में उन्होंने एक एप्लीकेशन लांच की है जो किसी को भी ग्रामीण विद्धुतिकरण के प्रोग्रेस की जाँच एक डैशबोर्ड पर ही चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराती है l
आइये एक नजर डालते है कि देश के विकास के लिए मोदी सरकार के मंत्री क्या कर रहे है –
1-पियूष गोयल
पियूष गोयल जो कि राज्य मंत्री है और भारत सरकार में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री है l अभी हाल ही में उन्होंने एक एप्लीकेशन लांच की है जो किसी को भी ग्रामीण विद्धुतिकरण के प्रोग्रेस की जाँच एक डैशबोर्ड पर ही चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराती है l
2-स्मृति इरानी
स्मृति जुबीन ईरानी जो कि पूर्व टेलीविजन अभिनेत्री है और भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री है l स्मृति जी ने एक एप्लीकेशन लांच की है जो कि स्टूडेंट्स के लिए है l ये एप्प स्टूडेंट्स को मुफ्त में पढाई करने के लिए मटेरियल उपलब्ध कराएगी और इससे अभिवावक भी बच्चो पर नजर रख सकते है कि उनका बच्चा क्या और कितना पढ़ रहा है l
स्मृति जुबीन ईरानी जो कि पूर्व टेलीविजन अभिनेत्री है और भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री है l स्मृति जी ने एक एप्लीकेशन लांच की है जो कि स्टूडेंट्स के लिए है l ये एप्प स्टूडेंट्स को मुफ्त में पढाई करने के लिए मटेरियल उपलब्ध कराएगी और इससे अभिवावक भी बच्चो पर नजर रख सकते है कि उनका बच्चा क्या और कितना पढ़ रहा है l
3- जनरल(रिटायर्ड) वी के सिंह
रिटायर्ड जनरल वी के सिंह विदेशी मामलों के मंत्री है l इन्होने कैसे एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यमन से भारतीयों को निकाला वो सब दुनिया के सामने है l और सूत्र तो यहाँ तक बताते है कि छोटा राजन की गिरफ़्तारी के पीछे भी वी के सिंह जी ही है l
रिटायर्ड जनरल वी के सिंह विदेशी मामलों के मंत्री है l इन्होने कैसे एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यमन से भारतीयों को निकाला वो सब दुनिया के सामने है l और सूत्र तो यहाँ तक बताते है कि छोटा राजन की गिरफ़्तारी के पीछे भी वी के सिंह जी ही है l
4-सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज भारत सरकार में विदेश मंत्री के पद पर है l सुषमा जी ने गीता को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की l गीता एक भारतीय महिला है जो गूंगी-बहरी है और पाकिस्तान में रह रही थी क्योकि उसने गलती से बॉर्डर क्रोस कर लिया था l
अगर्था दिनकरन, जिन्होंने अपना पासपोर्ट और पैसा सब बर्लिन में खो दिया था और भारतीय दूतावास वहां बंद था l अगर्था ने अपनी समस्या बताते हुए मदद के लिए ट्वीट किया l उसको जवाब में सुषमा जी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट मिला जिसमे कहा गया कि बर्लिन का भारतीय दूतावास आपसे जल्द ही संपर्क करेगा l
एक 33 साल की महत्वकांक्षी भारतीय एयर होस्टेस,जो अपने सपने पूरे करने UAE गयी थी, पर दुर्भाग्य से उसे तस्करों द्वारा बंदी बना ली गयी l उसके भाई ने विदेश मंत्री को समस्या बताते हुए ट्वीट किया और मदद मांगी l सुषमा जी ने उसे रिप्लाई किया और कहा,”मेने UAE में अपने अम्बेसडर से मदद के लिए कहा है l वो तुमसे बात करेंगे और मदद करेंगे l” और फिर वो एयर होस्टेस सकुशल वापिस आगयी l
सुषमा स्वराज भारत सरकार में विदेश मंत्री के पद पर है l सुषमा जी ने गीता को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की l गीता एक भारतीय महिला है जो गूंगी-बहरी है और पाकिस्तान में रह रही थी क्योकि उसने गलती से बॉर्डर क्रोस कर लिया था l
अगर्था दिनकरन, जिन्होंने अपना पासपोर्ट और पैसा सब बर्लिन में खो दिया था और भारतीय दूतावास वहां बंद था l अगर्था ने अपनी समस्या बताते हुए मदद के लिए ट्वीट किया l उसको जवाब में सुषमा जी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट मिला जिसमे कहा गया कि बर्लिन का भारतीय दूतावास आपसे जल्द ही संपर्क करेगा l
एक 33 साल की महत्वकांक्षी भारतीय एयर होस्टेस,जो अपने सपने पूरे करने UAE गयी थी, पर दुर्भाग्य से उसे तस्करों द्वारा बंदी बना ली गयी l उसके भाई ने विदेश मंत्री को समस्या बताते हुए ट्वीट किया और मदद मांगी l सुषमा जी ने उसे रिप्लाई किया और कहा,”मेने UAE में अपने अम्बेसडर से मदद के लिए कहा है l वो तुमसे बात करेंगे और मदद करेंगे l” और फिर वो एयर होस्टेस सकुशल वापिस आगयी l
5-मनोहर परिकर
मनोहर परिकर भारत सरकार के रक्षा मंत्री है और एक रक्षा मंत्री के रूप में परिकर जी ने बहुत लम्बे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी परियोजनाओ को मूर्तरूप दिया जो ए के एंटनी के 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान फाइल्स में ही फसकर रह गयी थी l सरकार ने 1 लाख करोड़ के नए रक्षा प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है और ये भी आश्वाशन दिया गया कि सशस्त्र बल का आधुनिकरण होगा l परिकर जी ने कहा है कि,” मेक इन इंडिया वर्तमान सरकार की सबसे पहल और महत्वपूर्ण पालिसी है और डीपीपी(defence procurement procedure) भारत में रक्षा के लिए पूँजी प्राप्त करने की पुस्तिका है l डीपीपी के नवीनतम संस्करण का सुझाव है कि स्वदेशी खरीदना देश की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए l परिकर जी ने यह भी कहा है कि भारत में आतंकी हमले रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेंगे l
मनोहर परिकर भारत सरकार के रक्षा मंत्री है और एक रक्षा मंत्री के रूप में परिकर जी ने बहुत लम्बे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी परियोजनाओ को मूर्तरूप दिया जो ए के एंटनी के 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान फाइल्स में ही फसकर रह गयी थी l सरकार ने 1 लाख करोड़ के नए रक्षा प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है और ये भी आश्वाशन दिया गया कि सशस्त्र बल का आधुनिकरण होगा l परिकर जी ने कहा है कि,” मेक इन इंडिया वर्तमान सरकार की सबसे पहल और महत्वपूर्ण पालिसी है और डीपीपी(defence procurement procedure) भारत में रक्षा के लिए पूँजी प्राप्त करने की पुस्तिका है l डीपीपी के नवीनतम संस्करण का सुझाव है कि स्वदेशी खरीदना देश की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए l परिकर जी ने यह भी कहा है कि भारत में आतंकी हमले रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेंगे l
6-सुरेश प्रभू
भारत सरकार के रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि,”कार्यभार सम्हालने के बाद,हमने भारतीयों के लिए IRCTC की सारी वेबसाइट अपडेट कर दी है,प्राइवेट फ़ूड बेचने वालों को ट्रेन में जाने की अनुमति दी,लोगो को स्टेशन पर साफ़ और सस्ता पानी और साफ़ शौचालय उपलब्ध कराया है l हम ट्रेन के कोच को भी बाहरी और आंतरिक दोनों तरफ से एक नया रूप देने पर काम कर रहे है और रेलवे के नेटवर्क को और बढ़ाने पर भी कार्य कर रहे है l ”
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
भारत सरकार के रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि,”कार्यभार सम्हालने के बाद,हमने भारतीयों के लिए IRCTC की सारी वेबसाइट अपडेट कर दी है,प्राइवेट फ़ूड बेचने वालों को ट्रेन में जाने की अनुमति दी,लोगो को स्टेशन पर साफ़ और सस्ता पानी और साफ़ शौचालय उपलब्ध कराया है l हम ट्रेन के कोच को भी बाहरी और आंतरिक दोनों तरफ से एक नया रूप देने पर काम कर रहे है और रेलवे के नेटवर्क को और बढ़ाने पर भी कार्य कर रहे है l ”
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment