संघ का ये बड़ा काम कर गई असम में बीजेपी की आज की ये जीत..!
बहरहाल, देश को राजनीतिक और सांस्कृतिक एकरूपता के जामे में प्रवेश दिलाने का संघ का पुराना सपना है। पांच राज्यों के चुनावों में पहली बार असम में बीजेपी की जीत पूर्वोत्तर के राज्यों में दक्षिणपंथी राजनीति का ऐतिहासिक प्रवेश है, यानी की बीजेपी पहली बार पूर्वात्तर के किसी राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है, इससे पहले इन राज्यों में आजादी के बाद से कांग्रेस की सरकारें रही हैं। ऐसे में यह असम में बीजेपी के प्रवेश के बाद संघ पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर न केवल अपनी नीतियों को आक्रामक करेगा बल्कि अपने विस्तार पर भी जोर देगा।
हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं कि धर्मांतरण, विदेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए आज भी पूर्वोत्तर के सुदूर अंचलों संघ कार्यकर्ता मिल जाएंगे, लेकिन उनकी सक्रियता सत्ता से बाधित होती रही है, यही वजह है कि संघ शुरू से ही यहां राजनीतिक सहयोग और अपनी सरकार होने के सपने देखता रहा है।
इसके अलावा इन राज्यों का भौगोलिक स्वरूप और चीन के मंसूबे भी संघ के लिए चिंता का सबब रहे हैं। ऐसे में असम में पहली बार बीजेपी का सत्ता में आना पूर्वौतर में दक्षिणपंथी राजनीति का प्रवेश है। निश्चित ही ऐसे में पूर्वोत्तर में संघ की शाखाओं के विस्तार और सक्रियता से इंकार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि पांच साल पहले 2010 में जहां हर माह 1000 युवा संघ से जुड़ते थे, 2015 में यह संख्या बढ़कर 8000 प्रति माह हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment