Wednesday, May 25, 2016

आतंकियों को कुचलने के लिए सेना को खुली छूट – Manohar Parrikar

आतंकियों को कुचलने के लिए सेना को खुली छूट – Manohar Parrikar








रक्षा मंत्री Manohar Parrikar ने यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि यूपीए ने सेना के मनोबल को तोड़ दिया था। हमने सेना को खुली छूट दे रखी है।

New Delhi, May 25: केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री Manohar Parrikar तेजी से फैसले लेने वाले मंत्री माने जाते हैं। रक्षा मंत्री बनने के बाद से उन्होने देश की सुरक्षा और सेना की भलाई के लिए कई कदम उठाए हैं। देश पर आतंकी खतरे को देखते हुए रक्षा मंत्री ने सेना को खुली छूट दे रखी है। रक्षा मंत्री के मुताबिक मोदी सरकार में सेना के हाथ बंधे हुए नहीं है।

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर दिए एक इंटरव्यू के दौरान Manohar Parrikar ने ये बातें कहीं। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने केवल सेना के आधुनिकिकरण पर ही ध्यान नहीं दिया है। सेना के मनोबल को बढ़ाने का काम भी किया है। मनोवैज्ञानिक रूप से सरकार ने सेना का साथ दिया है। सेना को भरोसा है कि देश का प्रधानमंत्री उनके पीछे खड़ा है।
यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए Manohar Parrikar ने कहा कि यूपीए सरकार ने सेना के मनोबल को तोड़ के रख दिया था। रक्षा खरीद सौदे धीमी गति से आगे बढ़ रहे थे। सेना के पास सुविधाएं नहीं थी। वो आधुनिक हथियारों के लिए तरस रही थी। तो वहीं राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण आतंकवाद को लेकर सेना के हाथ बंधे हुए थे।

Manohar Parrikar ने कहा कि अब हालात बदल गए हैं। हमारी सरकार ने सेना को भरोसे में लिया है। देश की सुरक्षा में सेना का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे रखी है। आतंकी घटनाओं और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को लेकर सेना को अब दो बार नहीं सोचना पड़ता है। मनोहर पार्रिकर ने साफ कर दिया  कि यूपीए सरकार के दौरान जो गलतियां हुई थी उन्हे दोहराया नहीं जाएगा। 
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment