Tuesday, May 10, 2016

“सोनिया गांधी” की फ़र्ज़ी डिग्री का “सुब्रमण्यम स्वामी” ने किया खुलासा


 सोनिया गांधीकी फ़र्ज़ी डिग्री का सुब्रमण्यम स्वामीने किया खुलासा




हमेशा से कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की काली करतूतों का खुलासा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस प्रमुख “सोनिया गांधी” के खिलाफ एक और खुलासा किया है | इस बार सोनिया गांधी की फ़र्ज़ी डिग्री सबके सामने आई है जिसमे, चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में, सोनिया गांधी ने खुद को विश्वविख्यात अमेरिका के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय ने डिग्री धारक बताया है | स्वामी जी का कहना है कि जब वे कैंब्रिज विश्वविद्यालय के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में एक लेक्चर लेने गए थे तब उन्हें पता चला कि सोनिया गांधी वहां कभी विद्यार्थी रही ही नहीं | स्वामी जी के लिखे पत्र के जवाब में कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने यह प्रमाणित भी किया |



सुब्रमण्यम स्वामी ने राजीव गांधी के बारे में कहा कि राजीव पहले कैंब्रिज विश्वविद्यालय में फेल हुए, फिर लंदन के इम्पीरियल कॉलेज में फेल हुए और सोनिया से शादी कर उन्हें असफलता ही हाँथ लगी | स्वामी जी ने जब सोनिया गांधी से उनके डिग्री को लेकर दिए झूठे हलफनामे पर सवाल किया तो मैडम सोनिया जी ने इसे पहले प्रिंटिंग और फिर टाइपिंग मिस्टेक करार दिया | स्वंय जी ने भी व्यंग कस्ते हुए इस टाइपिंग मिस्टेक को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज़ कराने का सुझाव दिया | अब देखना है कि मोदी जी की डिग्री को लेकर झूठा प्रचार करने वाले सत्यवान केजरीवाल अपनी अम्मा सोनिया जी की डिग्री पर कब सवाल करते हैं ? 

No comments:

Post a Comment