दादरी कांड: फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा- अखलाक के घर फ्रिज में था गौमांस
नई दिल्ली/नोएडा.ग्रेटर नोएडा के चर्चित दादरी मामले में नया खुलासा हुआ है। मथुरा की फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहम्मद अखलाक के फ्रिज से लिए गए मीट के सैंपल गाय के ही थे। बता दें कि बीफ खाने की खबर फैलने के बाद पिछले साल सितंबर में भीड़ ने अखलाक (50) के घर पर हमला बोल दिया था। जिसमें उसकी की मौत हो गई थी। कोर्ट से मिली लैब रिपोर्ट...
- बताया जा रहा है कि हमले के आरोपी विशाल राणा की मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई थी।
- इस दौरान आरोपी के वकील ने कोर्ट से मथुरा की फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट मुहैया कराने की गुजारिश की थी।
- कोर्ट से जारी की गई लैब की कॉपी में अखलाक के फ्रिज में गोमांस का साफ-साफ जिक्र किया गया है।
- बता दें कि पहले यूपी सरकार की रिपोर्ट में सेंपल बकरी के मांस का बताया गया था, जो अब झूठी साबित हुई है।
- मथुरा फॉरेंसिक लैब की ये जांच रिपोर्ट अप्रैल, 2016 में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सबमिट हुई थी।
- एक अंग्रेजी वेबसाइट ने मंगलवार को कोर्ट से मिली लैब रिपोर्ट की कॉपी जारी की है।
- दादरी के बिसहाड़ा गांव में अखलाक के घर हमला करने के आरोप में आठ लोग अरेस्ट हुए हैं।
इन्टॉलरेंस-बीफ बैन को लेकर लौटाए गए थे अवॉर्ड
- दादरी की घटना को इन्टॉलरेंस और बीफ बैन से जोड़कर काफी विरोध किया गया था।
- मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई साहित्यकारों और फिल्म मेकर्स ने अपने सरकारी अवॉर्ड लौटाए थे।
- दादरी के बिसहाड़ा गांव में कई दिनों तक तनाव के हालात बने रहे थे और पीएसी की कंपनी तैनात करनी पड़ी थी।
- यूपी सरकार ने पीड़ित फैमिली को 10 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया था।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment