PM मोदी पर बनेगी फिल्म, परेश रावल निभाएंगे किरदार, लिंक खोल के देखे 1st लुक...!
रियल लाइफ हीरो नरेन्द्र मोदी की लाइफ को रील लाइफ में कुछ इस तरह दिखाएगा ये मशहूर कलाकार!
ये साल बॉलीवुड में कई बायोपिक फिल्में लेकर आया है, बात अजहर की जाए या नीरजा या फिर सरबजीत हो जब इन सब को बॉलीवुड ने सराहा है तो रियल लाइफ हीरो नरेंद्र मोदी जी को कैसे नजरंदाज किया जा सकता है l जी हाँ आप बिलकुल सही सोच रहे है नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म में मोदी जी के जीवन से जुडी सभी बातों को दिखाया जाएगा और ऐसा हो भी क्यों ना मोदी जी से जुडी हर बात जानने में हमें दिलचस्पी हैं l नरेन्द्र मोदी का किरदार काफी चुनौतियों से भरा होगा और यह उस कलाकार का सौभाग्य होगा जिसे ये करने का मौक़ा दिया जाएगा l आपको बता दे ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि परेश रावल है l
है कि परेश रावल इस तस्वीर में हुबहू नरेन्द्र मोदी लग रहे हैं l इस फिल्म का प्रस्ताव 2013 में जनता के समक्ष रखा गया था और अब इस तस्वीर को देख कर लोगों में उत्साह दो गुना हो गया है। आपको बता दे कि परेश खुद भी मोदी समर्थक हैं l
No comments:
Post a Comment