Tuesday, May 3, 2016

हेलिकॉप्टर घोटाले में एक और बड़ा खुलासा, बुरी तरह फंसे राहुल गांधी

हेलिकॉप्टर घोटाले में एक और बड़ा खुलासा, बुरी तरह फंसे राहुल गांधी


 बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में लिंक बताया है। उन्होंने इन दोनों घोटालों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार कन‍िष्क सिंह का नाम भी जोड़ा है। साथ ही सोमैया ने इनके खिलाफ जांच की मांग की है।

हेलिकॉप्टर घोटाला

हेलिकॉप्टर घोटाला : एमार एमजीएफ से संबंधों की जांच होनी चाहिए

सोमैया ने मांग की है कि आगूस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला डील में दलाली के आरोपी मिशेल हेशके, रियल एस्टेट कंपनी एमार एमजीएफ और कनिष्क सिंह के संबंधों की जांच होनी चाहिए। मिशेल हेशके कॉमनवेल्थ घोटाले में दोषी पाया गया था। किरीट के मुताबिक एम्मार एमजीएफ कंपनी को कनिष्क के परि‍वार ने खड़ा किया था, जो राहुल गांधी के सलाहकार और प्रमुख सचिव हैं। वहीं कनिष्क सिंह ने आरोपों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि सोमैया ऐसे आरोप 2013 से लगाते आ रहे हैं। किरीट के आरोपों को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने खारिज कर दिया है। सुरजेवाला ने कहा है कि बीजेपी सरकार और उसके कई नेताओं के कड़ुवाहट और षडयंत्र भरे झूठे आरोप दिन प्रतिदिन हद पार करते जा रहे हैं।
अमित शाह ने किया था सोनिया पर हमला
हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में सोनिया गांधी से सवाल करते हुए अमित शाह ने कहा था कि सौदे को अंतिम रूप देने के तुरंत बाद इटली की मीडिया में सौदे में घूस की खबरें आयी लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार इसे रोके जाने वाले निविदा प्रावधान करने की बजाए आगे बढ़ी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार साबित होने के बाद 2013 में इसे ‘होल्ड’ पर रखा गया। साथ ही कहा कि कांग्रेस प्रमुख को जवाब देना चाहिए कि हेलिकॉप्टर घोटाला मामले के लिए कौन जिम्मेदार था।
क्‍या है अगस्‍टा हेलिकॉप्टर घोटाला ?
आपको बता दें कि अगस्‍टा वेस्‍टलैंड कंपनी ने भारत में 3600 करोड़ में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों का सौदा किया था। माना जाता है कि सौदा करने के लिए 10 फीसदी यानी करीब 350 करोड़ रुपये की घूस दी गई। अब इटली की अदालत ने माना कि अगस्टा वेस्‍टलैंड कंपनी ने 12 हेलिकॉप्टर बेचने के लिए भारत में करीब 125 करोड़ की घूस दी है।

No comments:

Post a Comment