खून से रंगी मथुरा, सो रही सरकार, न गुंडाराज न भ्रष्टाचार अबकी बार BJP सरकार
वाराणसी: दो दिनो तक संगम नगरी मे भाजपा की कार्यसमिति की बैठक मे हुए मंथन में निकल कर आये मुद्दे अब पोस्टर की शक्ल लेने लगे हैं। इसकी शुरुआत की गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से।
बीजेपी के जारी किए गए पोस्टर में सरकार की गोद में बैठे शख्स को एक पुलिसकर्मी को गोली मारते हुए दिखाया गया है।
एक बार फिर पोस्टरबाजी से बीजेपी ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है। वाराणसी में बीजेपी ने मथुरा कांड पर एसपी सरकार को लेकर एक विवादित पोस्टर जारी किया है। इसमें लिखा है कि खून से रंगी मथुरा, सो रही सरकार। इसके बाद लिखा है न गुंडाराज न भ्रष्टाचार अबकी बार बीजेपी सरकार।
जो कहा जा रहा था, वो कुछ-कुछ बीजेपी के विवादित पोस्टर में दिख रहा है। बीजेपी के बारे में कहा जा रहा था कि 2017 विधानसभा चुनाव में मथुरा हिंसा और कैरान पलायन मामला बीजेपी के दो सबसे बडे़ मुद्दे रहेंगे। इसपर वो एसपी सरकार को घेरेगी। वो एजेंडा इस पोस्टर की शक्ल में जमीन पर उतारा गया है।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment