मोदी बोले: ये देश बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नही बदल रहा है
Saharanpur, 26 May: आज प्रधानमंत्री मोदी ने सहारनपुर में विकास पर्व रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा हमने आज के ही दिन राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद तो एक व्यवस्था है लेकिन वह खुद को देश का सेवक समझते हैं और हमेशा गरीबों की भलाई के लिए सोचते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में एक के बाद एक योजनायें गरीबों की भालाई के लिए शुरू की गयी हैं। आज वे अपने काम का हिसाब देने जनता के बीच में आये हैं।
उन्होंने बताया कि पहले देश के सरकारी खजाने में 65 फ़ीसदी रुपये रहता था और राज्य के सरकारी खाजरों में 35 फ़ीसदी धन रहता था लेकिन हमने सरकार में आने के बाद राज्य के सरकारी खजाने में 65 फ़ीसदी धन दे दिया जबकि केंद्र सरकार के सरकारी खजाने में केवल 35 फ़ीसदी धन रखा। उन्होंने कहा कि यह हमारा सबसे बड़ा काम था। उन्होंने कहा कि मै भी एक राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूँ इसलिए मुझे राज्यों की समस्याएँ पता थी, इसलिए हमने राज्यों को ताकत देकर उनके विकास का रास्ता साफ़ कर दिया।
मोदी ने कहा कि देश तो बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा है, एक जमाना था जब गन्ना किसानो का 14 हजार करोड़ रूपया बकाया था, ना राज्य सरकारों को गन्ना किसानों की चिंता थी और ना ही शुगर मिलों को गन्ना किसानो की चिंता थी। मोदी ने बताया कि हमने कोशिश की कि गन्ना किसानों को उनका भुगतान समय पर मिले और आज मै कह सकता हूँ कि बहुत बड़ी मात्रा में गन्ना किसानों को भुगतान कर दिया है। अभी भी केवल 700-800 करोड़ रुपये किसानो को देना बाकी है, मै राज्य सरकार से आग्रह करता हूँ और शुगर मिलों को चेतावनी देता हूँ, इतने साल आपने किसानो के साथ जो किया है अब आपको नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी नीतियां बनायी हैं कि अगर सही से शुगर मिल चलाई जाँय तो गन्ना किसानो का भुगतान रोकने की जरूरत ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमने गन्ने से इथेनोल बनाने की योजना शुरू की है, पांच फ़ीसदी, दस फ़ीसदी इथेनॉल बने तो वह हमारी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल में डालने के काम आएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद गन्ना किसानो को कभी भी मुसीबत का सामना करने की नौबत नहीं आएगी। इससे पर्यावरण का भी फायदा होगा और विदेशी मुद्रा भी बचेगी, इसके अलावा गन्ना किसानो को भी फायदा होगा।
मोदी ने कहा कि मेरा सपना है कि 2022 में जब देश की आजादी की 75वीं सालगिरह मनाई जाय तो देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों को उनके सपनों का हिंदुस्तान दिया जाय, हम उन नीतियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं जिससे 2022 तक सभी किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाय।
मोदी ने कहा कि यह हमारा सिर्फ नारा नहीं है, हमने धरती की चिंता करनी शुरू कर दी है, हमारी जमीन खराब हो चुकी है इसलिए वैज्ञानिक तरीके से जमीन का रखरखाव बहुत जरूरी है, इसलिए हमने स्वाइल हेल्थ कार्ड के जरिये देश के करोड़ों करोड़ों किसानों को जोड़ने का अभियान शुरू किया है, इससे किसान को पता चलेगा कि उसकी जमीन में क्या कमी है, कौन सी दवाई और कौन से खाद का उपयोग करें, कौन सी फसल बोएं ताकि किसान की जमीन भी बच जाय और उसकी फसल भी अच्छी हो।
उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश के किसानों को पानी मिल जाय तो वे मिटटी से भी सोना पैदा कर सकता है, हमने किसानो को पानी देने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बनायी है, हमने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से घंटों घंटों चर्चा करके रूपरेखा बनाए है।
मोदी ने कहा कि मै किसानो से अनुरोध करता हूँ कि वे अधिक से अधिक पानी बचाएं और वर्षा के जल को स्टोर करें ताकि खेत का पानी खेत में रहे और गाँव का पानी गाँव में रहे। अगर हमारी धरती का वाटर लेवल ऊपर आ जाएगा तो किसानों की समस्या ख़त्म हो जाएगी।
मोदी ने बताया कि हमने प्राकृतिक आपदा के समय किसानों को मिलने वाली राहत में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है, पहले अगर आधी फसल खराब होती थी तभी किसानों को मुआवजा दिया जाता था लेकिन अब अगर पूरे खेत में एक तिहाई भी नुकसान होगा तो भी किसान को मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हम किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आये हैं जिसमें बहुत छोटी सी क़िस्त देकर बीमा लिया जा सकता है, बीमा लेने के बाद अगर प्राकृतिक आपदा के कारण किसान बुआई भी नहीं कर पाएगा तो भी उसे फसल का बीमा मिलेगा, यही नहीं अगर किसान की फसल कटाई के बाद खेत में खराब हो जाती है तो भी उसे बीमा मिलेगा।
हमने भ्रष्टाचार ख़त्म किया
मोदी ने कहा कि दो साल पहले के अखबार खोलकर देख लीजिये, चौराहे पर जो बातें होती थीं वह याद कर लीजिये, आये दिन एक नए भ्रष्टाचार की ख़बरें आया करती थीं, बड़े बड़े लोगों के भ्रष्टाचार में डूबने की ख़बरें आया करती थीं, मोदी ने कहा कि देश का इतना रूपया लूटा गया है कि मै सरकार में बैठकर एक एक चीजों को देखता हूँ तो चौंक जाता हूँ। उन्होंने कहा कि क्या लोगों को कुर्सी पर जनता जनार्दन के पैसों को लूटने के लिए बिठाया जाता है। मोदी ने कहा कि मैंने यह लूट बंद करने का बीड़ा उठाया है।
मोदी ने कहा कि मुझे दिल्ली में आये दो साल हो गए, मै आपके सामने सिर झुकाकर पूछना चाहता हूँ कि क्या आपने 2 साल में कभी कोई ऐसी खबर सुनी है जिसमें मोदी सरकार ने एक भी रूपया खाया हो। क्या कभी हमारे किसी विरोधी ने हमपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
हमारे अन्दर हिसाब देने की हिम्मत है: मोदी
मोदी ने कहा कि दो वर्ष पहले किसी में हिम्मत नहीं थी कि लाखों लोगों के बीच में खड़ा होकर अपने काम का हिसाब दे सके और जनता से पूछ सके, लेकिन आज मुझमे इतनी हिम्मत है कि मै लाखों लोगों के बीच में खड़े होकर अपने काम का हिसाब दे रहा हूँ।
मोदी ने कहा कि आपको जानकार हैरानी होगी कि ऐसी सरकारें आयीं कि गैस के सिलेंडर को अमीरों की अमानत बना दी, उन्होंने ऐसा माहौल बना दिया कि गरीबों को गैस के चूल्हे के बारे में सपने में भी नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने पूछा – क्या गरीब को लकड़ी के चूल्हे पर ही जिन्दगी काटनी चाहिए? क्या गरीब माओं को लकड़ी के धुंवे में खाना पकाते पकाते बीमार बना देना चाहिए?
एक करोड़ लोगों से सब्सिडी छोड़ी, दूंगा पांच करोड़ फ्री गैस कनेक्शन
मोदी ने कहा कि हमारे देशवासी इतने इमानदार हैं कि मुझे काम करने की बड़ी ताकत देते हैं, मैंने उनसे कहा कि अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत हैं और गैस सब्सिडी छोड़ सकते हैं तो छोड़ दीजिये, मुझे बताने में काफी ख़ुशी हो रही है कि इस देश के करीब एक करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी। मोदी ने कहा कि उनके सब्सिडी छोड़ने के बाद मैंने भी निर्णय किया कि आने वाले तीन वर्षों में पांच करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दे देंगे, हम पिछले वर्ष तीन करोड़ गरीबों को कनेक्शन दे चुके हैं। मोदी ने कहा कि मै महिलाओं को लकड़ी के धुंवे से मुक्त करना चाहता हूँ।
हम समाज का भी रख रहे हैं ध्यान
मोदी ने कहा कि हमें समाज की भी चिंता करनी होती है, बेटे की तुलना में बेटियों की संख्या कम हो रही है, बेटियों को माँ के गर्भ में ही मार दिया जाता है जिसकी वजह से समाज में असंतुलन पैदा हो रहा है, अगर 1000 बेटों पर 1000 बेटियां पैदा नहीं होंगी तो समाज का क्या हाल होगा आप इसका खुद अंजादा लगा सकते हैं। इसके लिए हमने बेटी बचाओ और बेटी पढाओ का अभियान चलाया है।
हमारे देश में जाति-धर्म देखकर बनती हैं योजनायें
मोदी ने कहा कि हमारे देश में एक फैशन बन गया है कि सरकारी योजनाओं को जाति और धर्म से जोड़ दिया जाता है। हर योजना साम्प्रदाय से जोड़ दी जाती है, हर योजना वोटबैंक मजबूत करने के लिए बनाई जाती है, मेरे लिए तो हमारे देश के सवा सौ करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं।
मोदी ने कहा कि मेरे लिए ना जात है, ना पात है, ना धर्म है ना साम्प्रदाय है, हमने सभी सवा सौ करोड़ देशवासियों की भलाई के लिए योजनायें शुरू की हैं। मै जब बेटी पढाओ और बेटी बचाओ की बात करता हूँ तो सभी धर्म और सभी साम्प्रदाय के लोगों के लिए करता हूँ।
पहले कागज़ पर सड़कें बनती थीं अब जमीन पर सड़कें बनती हैं
मोदी ने कहा कि आज गाँव में पक्की सड़कों की मांग रहती है, आज मुझे दुःख के साथ कहना है कि पिछली सरकार में एक प्रकार से सड़कें बनाने का काम केवल कागजों पर होता था, जमीन पर सड़क नजर ही नहीं आती थी, पता ही नहीं पैसे कहाँ जाते थे, पता नहीं योजनायें कागज पर होती थीं या कुछ होता भी था। मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में एक दिन में जितनी रोड बनती थी हम पिछले दो वर्षों में एक दिन में उसका दोगुना सड़क बना रहे हैं।
मोदी ने कहा कि मेरा सपना है कि गांवों की सभी सड़कें पक्की हों और राजमार्गों से जोड़ी जाँय और इस दिशा में बहुत तेजी से काम हो रहा है। हमने सड़कों के निर्माण के लिए इस वर्ष सबसे अधिक बजट का आवंटन किया है।
मेरा देश के सभी गाँवों में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य
मोदी ने कहा कि आज भी देश के 18000 गांवों में बिजली नहीं पहुँची हैं, हमने केवल 1000 दिन में सभी गाँवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, हमने 18000 गांवों में से 7000 गांवों में बिजली पहुंचा दी है। सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश में हुआ है क्योंकि सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के गाँव अन्धेरे में थे।
बेरोजगारी ख़त्म करने के लिए बनायी योजना
मोदी ने कहा कि पहले बैंक गरीबों को पैसे नहीं देते थे लेकिन हमने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिये बैंकों से कहा कि आप गरीबों को लोन दीजिये ताकि वे कोई काम शुरू कर सकें, आज बैंकों ने करीबी तीन करोड़ लोगों को लोन दे दिया है, आने वाले कुछ वर्षों में रोजगार शुरू करने वाले युवा अन्य युवाओं को भी रोजगार देंगे और धीरे धीरे बेरोजगारी की समस्या ख़त्म हो जाएगी।
बीमारी दूर करने के लिए योजना
मोदी ने कहा कि ज्यादातर गरीबों का अधिक पैसा केवल बीमारियों के इलाज में खर्च हो जाता है इसलिए हमने देश के प्राइवेट डोक्टरों से अपील की है कि वे साल में केवल 12 दिन गरीबों का निःशुल्क इलाज करें, खासकर माँ बनने वाली महिलाओं का। उन्होंने बताया कि हमारे देश की हजारों महिलाऐं बच्चे को जन्म देते समय अकाल मृत्यु का शिकार हो जाती हैं, मैंने डोक्टरों को अपील की है कि हर महीने की 9 तारीख को महिलाओं का फ्री इलाज करें, जब हमारे देश के 1 करोड़ लोग पढ़े लिखे लोग गैस पर सब्सिडी छोड़ सकते हैं तो हमारे पढ़े लिखे डॉक्टर महीने में एक दिन फ्री में इलाज क्यों नहीं कर सकते।
मोदी ने कहा कि स्वास्थय के मामले में मुझे एक बात और कहनी है, हमारे देश में डॉक्टरों की संख्या बहुत कम है, मेडिकल एजुकेशन में भी अलग अलग राज्यों में अलग अलग नियम हैं, कहीं पर डॉक्टर सरकारी अस्पताल में भी 60 साल में रिटायर हो जाता है, कहीं पर 62 साल में रिटायर हो जाता है, इस वजह से हमें डॉक्टरों की कमी महसूस होती है, अगर पहले से मेडिकल कॉलेज बने होते और पहले ही अधिक डॉक्टर तैयार हो गए होते तो आज डॉक्टरों की कमी नहीं महसूस होती। दो साल के भीतर भीतर डॉक्टर बनाना तो मुस्किल काम है, लेकिन गरीब परिवारों को डॉक्टरों के बिना रहने को मजबूर नहीं किया जा सकता इसलिए मै आज उत्तर प्रदेश की धरती से देशवासियों के लिए घोषणा करना चाहता हूँ कि हमारी कैबिनेट एक निर्णय करने वाली है जिसके बाद सभी राज्यों में डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी जाएगी।
मोदी ने कहा कि इसके अलावा नए मेडिकल कालेज और अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं।
भारत सबसे तेज गति से कर रहा है विकास: मोदी
मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया कह रही है कि भारत सबसे तेज गति से विकास कर रहा है, दो साल पहले लोग कहते थे अब हिंदुस्तान डूब गया है और अब दोबारा खड़ा नहीं हो सकता है, अब हिंदुस्तान की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कभी बदल ही नहीं सकती। दो साल पहले निराशा का माहौल था लेकिन आज उत्साह का माहौल है। दो साल पहले परेशानियों का माहौल था लेकिन आज आगे बढ़ने का माहौल है, आज देश आगे बढ़ना चाहता है, यहाँ के नौजवान विकास चाहते हैं।
देश की सभी समस्याओं को इलाज है विकास: मोदी
मोदी ने कहा कि इस देश की समस्याओं का सिर्फ एक ही इलाज है और उसका नाम विकास है। विकास होने के बाद ही सभी समस्याओं का सामाधान हो सकता है, इसके अलावा अगर कोई और बात करता है तो वह सिर्फ चुनाव के लिए और वोटबैंक के लिए करता है। मोदी ने कहा कि विकास ही है जो आपको ताकतवर बनाता है और आपको कभी किसी के सामने हाथ फैलाने के लिए मजबूर नहीं होने देता है।
मोदी ने कहा कि इस विकास पर्व के बाद हमारे सभी केंद्रीय मंत्री देश के कोने कोने में जाकर अपने हिसाब देने वाले हैं। हम जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि यह सरकार सिर्फ जनता की भलाई के लिए काम करती है।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment