Thursday, May 26, 2016

OMG, BJP को बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने ढूंढें अजीब तरीके


OMG, BJP को बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने ढूंढें अजीब तरीके

Faridabad 26 May 2016: बीजेपी सरकारों और बीजेपी नेताओं को जनता की नजर में गिराने के लिए कांग्रेस नेताओं से ऐसे ऐसे तरीके ढूंढ निकाने हैं कि सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है। इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि जिस राज्य से कांग्रेस के पैर उखड़ते हैं वहां पर कांग्रेस सत्ता के लिए कितनी बेचैन हो जाती है और सत्ता में वापसी के लिए कैसे कैसे हथकंडे अपनाती है। इसके लिए अगर जनता को बिजली और पानी के लिए रात रात भर परेशान भी करना पड़े तो ये नेता गुरेज नहीं करते।
ताजा मामला फरीदाबाद का है। बता दें क़ि भले ही हरियाणा और फरीदाबाद में बीजेपी की सरकार हो गयी हो लेकिन फरीदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के ही पार्षद हैं और कांग्रेस के चमचे हैं क्योंकि यहाँ पर 10 साल तक कांग्रेस का ही राज रहा है।
अब नगर निगम के दोबारा चुनाव होने वाले हैं जिसमें कांग्रेस के पूर्व पार्षद फिर से चुनाव जीतने के लिए तरह तरह के तरीके आजमा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन पार्षदों की नगर निगम और बिजली कर्मचारियों से साठ गाँठ है क्योंकि 10 साल तक फरीदाबाद में इनकी तूती बोलती थी।
कोंग्रेसियों ने क्या अपनाए तरीके
बता दें कि बीजेपी सरकार बनने के बाद फरीदाबाद में सबसे पहला काम बिजली और पानी पर दिया जाने लगा था। कांग्रेस सरकार में जहाँ 15-16 घंटे बिजली मिलती थी वहीँ बीजेपी सरकार आने के बाद फरीदाबाद में 22-24 घंटे मिलने लगी है।

कांग्रेस के नेता अक्सर अपने इलाकों में ट्यूबवेल चौकीदारों या पानी की टंकी पर बैठने वाले लोगों से कहकर या उन्हें ले देकर पानी बंद करवा देते हैं, कभी कभी पानी की नालियों में ईंट पत्थर भरवाकर उन्हें जाम करवा देते हैं, कभी बिजली कटवा देते हैं और कभी पानी की नालियाँ जाम करवा देते हैं। जब जनता परेशान हो जाती है तो ये नेता कहते हैं कि बीजेपी नेता पानी नहीं दे रहे हैं, बीजेपी नेता बिजली कटवा रहे हैं, बीजेपी सरकार में गन्दगी फ़ैल रही है। उसके बाद ये नेता बिजली और पानी के लिए परेशान जनता को इकठ्ठा करते हैं और बिजली दफ्तर और नगर निगम के ऑफिस के बाहर धरना देते हैं। धरना देने के बाद ये लोग बिजली अपने आप सही करवा देते हैं, पानी का कनेक्शन भी सही करवा देते हैं और काम का क्रेडिट खुद ले लेते हैं। मतलब समस्या भी खुद खड़ी करना और क्रेडिट भी खुद ले लेना। वाह क्या तरीका ढूंढ निकाला है।
ये कलयुगी नेता चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हाल ही में एक नेता ने अपने इलाके का पानी का कनेक्शन कटवा दिया, जनता करीब 10 दिन तक पानी की समस्या के लिए तड़पती रही, उसके बाद उस नेता के पास पहुंची तो उसने पहले एक टैंकर भिजवाया उसके बाद उन लोगों से बोला कि मै कल धरना देने वाला हूँ आप लोग भी मेरे साथ आइये, उसके बाद वो नेता कई लोगों को अपनी गाड़ियों में भरकर नगर निगम पहुंचा और 10 मिनट का धरना दिया और फोटो परेशान लोगों के साथ फोटो खिंचवा लिए। जब तक कि वह घर पहुँचता पानी की समस्या सही हो चुकी थी क्योंकि उसने फोन करके बोल दिया कि भैया मेरा धरना ख़त्म हो गया है, जनता मेरा गुणगान कर रही है अब आप पानी का कनेक्शन खोल दें।

हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment