Tuesday, May 17, 2016

मनीष सिसोदिया की डिग्री का कोई रिकॉर्ड नहीं – RTI

मनीष सिसोदिया की डिग्री का कोई रिकॉर्ड नहीं – RTI 


 
अब जब डिग्री की बात चली ही है, दूर तक तो ज़रूर जाएगी
आपीओं सम्भल के रहना, कही ये डिग्री की हवा तुम सब को ले ना उड़े।

एक RTI से खुलासा हुआ है की उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के डिग्री का कोई रिकॉर्ड सरकार के पास नहीं है! यह जानकारी अमिताभ कुंडू नाम के एक सख्स ने RTI के जरिये PIO in delhi Chief secretory ऑफिस से हांसिल किया, जबाब में लिखा गया है की उनके पास मनीष सिशोदिया के डिग्री से सम्बंधित कोई रिकॉर्ड नहीं है !
.
 

कुछ दिन पहले RTI से ही खुलासा हुआ था की केजरीवाल ने ईट में कोटा के तहत दाखिला लिया था जो गैर क़ानूनी है! और उनके IIT डिग्री पर भी सवाल उठाये गए थे!

जबकि मनीष सिसोदिया ने कुछ दिनों पहले 12 मई 2016 को दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर को एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में जानकारी मांगी थी!

नियम के मुताबिक मनीष सिसोदिया की 10th, 12th, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मंत्री पदभार सँभालने से पहले सम्लित होना चाहिए था!

मनीष सिसोदिया के डिग्री के बारे में किसी को जानकारी नहीं है और न हीं किसी सरकारी ऑफिस में इसका रिकॉर्ड है!

और न ही मनीष सिसोदिया के MLA/MPLAD फण्ड खर्च के बारे में किसी बिभाग को जानकारी है, यहाँ तक की उनके मंत्रालय द्वारा किये गए खर्चे की भी जानकारी किसी को नहीं है!

निचे Link मे  RTI की कॉपी समिल्लित की है जिसमे अमिताभ कुंडू के RTI का फोटो है 

 

 
 

No comments:

Post a Comment