नीतीश की विधायक के बेटे ने कार ओवरटेक करने पर छात्र को गोली मारी
पटना, 8 मई: बिहार के गया में जनता दल युनाइटेड (जदयू) की विधायक के बेटे ने अपनी कार ओवरटेक करने पर 12वीं के एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि जदयू से विधान परिषद की सदस्य मनोरमा देवी और बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव ने एक कारोबारी के बेटे आदित्य सचदेवा पर शनिवार देर रात कथित तौर पर गोली चला दी।
बिंदी यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि है।जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि गया में आादित्य की हत्या के विरोध में प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए बिंदी यादव को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने रॉकी के पिता के घर से उसकी कार भी बरामद कर ली है।
No comments:
Post a Comment