Sunday, May 15, 2016

सुब्रमणयम स्वामी ने खोला सोनिया गांधी का एक और काला चिट्ठा (देखें विडियो)

सुब्रमणयम स्वामी ने खोला सोनिया गांधी का एक और काला चिट्ठा (देखें विडियो)


 हैलीकाप्टर घोटाले के बाद गांधी परिवार की एक और काली करतूत सामने आई है। गांधी परिवार पर स्ट्रोक पर स्ट्रोक मारने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा से सांसद सुब्रमणयम स्वामी ने एक और सोनिया गांधी का काला चिट्ठा खोल कर रख दिया है। लगातार गांधी परिवार और सोनिया गांधी को निशाना बना रहे स्वामी ने कहा की सोनिया गांधी की डिग्री नकली है।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब चुनाव आयोग को दिये गये हलफ नामें में सोनिया गांधी ने अपने आप को विश्वविख्यात अमेरिकी कैंब्रिज विश्वविद्यालय का अंग्रेजी विषय का डिग्री धारक बताया। स्वामी के कथन के अनुसार जब वो कैंब्रिज विश्वविद्यालय के ईकोनामिक्स का लेक्चर लेने गये , तब वहां जाकर उन्हे ये पता लगा कि सोनिया जिस डिग्री का हवाला चुनाव आयोग को दे रहीं है, वो फर्जी डिग्री है। सोनिया गांधी कभी कैंब्रीज विश्वविद्यालय में पढीं ही नही वो उस विश्वविद्यालय की स्टूडेन्ट रहीं ही नही। कैंब्रिज विश्वविद्यालय को लिखे एक पत्र में भी विश्वविद्यालय ने भी स्वामी के दावो की प्रमाणिकता साबित कर दी। विश्वविद्यालय ने स्वामी के पत्र के जवाब में ये कहा सोनिया गांधी यहां की स्टूडेन्ट कभी नही थी।
उन्होने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी इस विश्वविद्यालय में फेल हो गये थे फिर उन्होने लंदन में इम्पोरियम में एडमीशन लिया वहां भी वो फेल हो गई। फिर उन्होने सोनिया से शादी कर ली । सोनिया से शादी करने के बाद उन्हे असफलत ही असफलता हांथ लगी।
स्वामी जी ने जब सोनिया गांधी से डिग्री के विषय में दिये गये झूठे हलफनामें के विषय में सवाव पूछा,तो सोनिया गांधी ने पहले तो मिस प्रींटिंग का बहाना किया फिर टाईपिंग में मिस्टेक बताया। स्वामी जी ने कौमेडी करते हुए कहा कि इस टाईपिंग मिस्टेक को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करा देना चाहिए। अब देखना यह होगा कि मोदी की असली डिग्री पर भी सवाल ऊठाने वाले केजरीवाल अब सोनिया की नकली डिग्री पर क्या करतें हैं।

देखें  विडियो



No comments:

Post a Comment