सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने नसीरुद्दीन शाह को बताया पाक पुजारी
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने नसीरुद्दीन शाह को बताया पाक पुजारी
बॉलीवुड के मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य को तो सब जानते ही है l आजकल वो हर ज्वलंत मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आरहे है l ये वही अभिजीत है जिन्होंने बॉलीवुड में रहते हुए असहिष्णुता पर अपनी बात बेबाकी से रखी थी l यहाँ बात हो रही है नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर जो उन्होंने अनुपम खेर को लेके दिया है l नसीरूदीन के बयान को लेकर अभिजीत ने उनपर हमला बोल दिया है और साथ ही आमिर खान को भी अपने बयान में लपेट लिया l अनुुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच वार-पलटवार तो सबने देखा किन्तु शाह पर नया वार गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने शाह पर बेहद तल्ख टिप्पणी करके किया है l अपने ट्वीटर अकाउंट पर अभिजीत ने नसीरुद्दीन शाह के उस बयान को कोट करते हुए लिखा जिसमे शाह ने खेर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनुपम खेर कभी कश्मीर गए नहीं लेकिन कश्मीरी पण्डितों का मुद्दा उठाते हैl उन्होने लिखा कि “सब कुछ पाया हमने फिर भी छोड़ी न गद्दारी, मानों या न मानों हम तो हैं पाक के पुजारी” आपकों बता दें इस ट्वीट के साथ अभिजीत ने शाह की एक फोटो भी लगाई है
अभिजीत की शाह पर ये कोई पहली टिप्पणी नही है , इससे पहले भी उन्होने अपने ट्वीट में शाह के साथ साथ आमिर खान को भी घसीटा थाl आपकों बता दें कि आमिर खान ने भी बयान दिया था कि नई सरकार आने के बाद देश का माहौल बदला हैl अभिजित ने दोनो को एक साथ निशाने पर लेते हुए लिखा था कि नसीरुद्दीन शाह को उस जहाज में सीट दी जाएगी, जिसके जरिए आमिर खान को पाकिस्तान भेजा जाएगाl
हालांकि अनुपम खेर ने खुद बयान दिया था कि शाह ने कश्मीरी पंडितो और मुझसे जुड़ा कोई बयान नहीं दिया था लेकिन फिर भी विरोध के सुर नसीरुद्दीन शाह के लिए सुनाई देने लगे हैंl
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमाराफेसबुक पेजऔर आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment