भावुक हुए PM नरेंद्र मोदी कहा, शरीर का कण-कण राष्ट्र के नाम
इलाहाबाद में बीजेपी की कार्यकारिणी में बोलते वक्त भावुक हुए PM नरेंद्र मोदी। कहा, शरीर का कण-कण राष्ट्र के नाम
इलाहाबाद: कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए भावुक हुए PM मोदी, बोले- शरीर का कण-कण देश के लिए
संगम नगरी इलाहाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का सोमवार को दूसरा और आखिरी दिन है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कार्यकारिणी को संबोधित किया. खास बात यह रही कि इस दौरान वह थोड़े भावुक हो गए. पीएम ने भावुक होते हुए कहा कि शरीर का कण-कण और जीवन का पल-पल इस देश को समर्पित है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा-
– हम अपनी ताकत दिखाने नहीं, अपने संस्कार दिखाने आए हैं.
– हम दुनिया को अपने संस्कारों की पूंजी दिखाना चाहते हैं.
– देश बदल रहा है और वो आगे बढ़ रहा है.
– सरकार की उपलब्धियां किसी एक शख्स की नहीं है बल्कि संगठन की हैं.
– मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है.
– अभी हमें और कड़ी मेहनत की जरूरत है.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पीएम मोदी ने दिए ये सात मंत्र-
1. सेवाभाव
2. संतुलन
3. संयम
4. समन्वय
5. सकारात्मकता
6. सद्भावना
7. संवाद
बता दें कि कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद परेड ग्राउंड में एक जनसभा होनी है. पीएम नरेंद्र मोदी इसको संबोधित कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए जाने से पहले शहीद चंद्रशेखर पार्क गए और वहां चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को नमन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद स्थल को नमन करने के साथ पुष्प भी अर्पित किए.
इससे पहले रविवार को कार्यकारिणी की बैठक में आर्थिक प्रस्ताव पेश किया गया. कार्यकारिणी में सोमवार को भी दो प्रस्ताव पेश किए जाने की संभावना है. बैठक में पांच राज्यों खासकर उत्तप्रदेश के चुनाव पर भी चर्चा होगी और इसके लिए सांगठनिक ताना-बाना कैसा हो इस पर बात होगी. वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पार्टी के द्वारा कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का प्रेस कान्फ्रेंस में उल्लेख भी किया.
इलाहाबाद: कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए भावुक हुए PM मोदी, बोले- शरीर का कण-कण देश के लिए
संगम नगरी इलाहाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का सोमवार को दूसरा और आखिरी दिन है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कार्यकारिणी को संबोधित किया. खास बात यह रही कि इस दौरान वह थोड़े भावुक हो गए. पीएम ने भावुक होते हुए कहा कि शरीर का कण-कण और जीवन का पल-पल इस देश को समर्पित है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा-
– हम अपनी ताकत दिखाने नहीं, अपने संस्कार दिखाने आए हैं.
– हम दुनिया को अपने संस्कारों की पूंजी दिखाना चाहते हैं.
– देश बदल रहा है और वो आगे बढ़ रहा है.
– सरकार की उपलब्धियां किसी एक शख्स की नहीं है बल्कि संगठन की हैं.
– मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है.
– अभी हमें और कड़ी मेहनत की जरूरत है.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पीएम मोदी ने दिए ये सात मंत्र-
1. सेवाभाव
2. संतुलन
3. संयम
4. समन्वय
5. सकारात्मकता
6. सद्भावना
7. संवाद
बता दें कि कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद परेड ग्राउंड में एक जनसभा होनी है. पीएम नरेंद्र मोदी इसको संबोधित कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए जाने से पहले शहीद चंद्रशेखर पार्क गए और वहां चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को नमन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद स्थल को नमन करने के साथ पुष्प भी अर्पित किए.
इससे पहले रविवार को कार्यकारिणी की बैठक में आर्थिक प्रस्ताव पेश किया गया. कार्यकारिणी में सोमवार को भी दो प्रस्ताव पेश किए जाने की संभावना है. बैठक में पांच राज्यों खासकर उत्तप्रदेश के चुनाव पर भी चर्चा होगी और इसके लिए सांगठनिक ताना-बाना कैसा हो इस पर बात होगी. वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पार्टी के द्वारा कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का प्रेस कान्फ्रेंस में उल्लेख भी किया.
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment