Friday, May 6, 2016
मीडिया साज़िश का काला सच केजरीवाल कुर्सी का लालच देकर खरीदते है पत्रकारो को ???
मीडिया साज़िश का काला सच केजरीवाल कुर्सी का लालच देकर खरीदते है पत्रकारो को ???
राजदीप सरदेसाई आम आदमी पार्टी का गोवा विधानसभा चुनाव में चेहरा हो सकते हैं.गोवा में मार्च 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं और सरदेसाई ‘आप’ के लिए 40 सीटों वाले इस राज्य में चुनाव की डोर संभाल सकते हैं. सरदेसाई परिवार का गोवा से पुराना रिश्ता रहा है. इस सिलसिले में अरविन्द केजरीवाल ने राजदीप सरदेसाई को न्योता दिया है.सरदेसाई का इंडिया टुडे ग्रुप से कॉन्ट्रैक्ट इस वर्ष सितम्बर में समाप्त हो रहा है और उम्मीद है तभी वो पार्टी में शामिल होकर गोवा की और रुख कर जायेंगे. राजदीप के पिता दिलीप सरदेसाई भारतीय टीम से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले गोवा वासी थे.सरदेसाई का पुश्तैनी घर आज भी गोवा में है.राजदीप का गोवा कनेक्शन आप के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकता है.
Labels:
APP,
केजरीवाल,
मीडिया,
राजदीप सरदेसाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment