कभी कभी तो लगता था कि कन्हैया का इस्तेमाल हुआ है वो खुद देशद्रोही मानसिकता नहीं रखता..!
पर जेल से बहार निकलने के बाद का उसका पूरा भाषण सुन कर मुझे पूरा यकीन हो गया है की वो देशद्रोही मानसिकता रखता है..! खासकर जब उसने ये कटाक्ष किया "क्या भारत ने किसी पर कब्ज़ा किया हुआ है " और बाद में ओमर खालिद और उसके साथियो की वकालत की..!
उसकी माँ ने जो उसे सलाह दी शायद अभी तक उस तक पहुंची नहीं ' बेटा सावधान रहो , दोस्त भी गद्दार हो सकता है" पर माँ को क्या पता की उसका बेटा ही अपनी गरीबी का बदला भारत से लेने के लिए देश से गद्दारी करने पर उतारू है..!
कन्हैया जो देश की गरीबी और अन्य समस्याओ से आज़ादी चाहता है..! उसके लिए उसने इस देश पर एकछत्र 63 साल लगातार राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को दोष नही दिया..! बल्कि मात्र २ साल पहले सत्ता में आई मोदी सरकार को कोस रहा है..!
और कन्हैया मेरे दोस्त बंगाल में तुम्हारी लाल सलाम वाली कम्युनिस्ट पार्टी ने लगातार साठ साल राज किया क्या बंगाल को तुम्हारी पार्टी के विचारो ने एक जन्नत बना दिया..?
नाच नाचकर लंगुरो की तरह लच्छेदार भाषणों से सिर्फ ताली बज सकती है..! बीजेपी को कन्हैया और JNU के छात्र सिर्फ इसलिए कोस रहे हैं क्योंकि कई सालों से चली आरही देशद्रोही गतिविधियों का BJP ने पर्दा फाश कर दिया..!!
पर जेल से बहार निकलने के बाद का उसका पूरा भाषण सुन कर मुझे पूरा यकीन हो गया है की वो देशद्रोही मानसिकता रखता है..! खासकर जब उसने ये कटाक्ष किया "क्या भारत ने किसी पर कब्ज़ा किया हुआ है " और बाद में ओमर खालिद और उसके साथियो की वकालत की..!
उसकी माँ ने जो उसे सलाह दी शायद अभी तक उस तक पहुंची नहीं ' बेटा सावधान रहो , दोस्त भी गद्दार हो सकता है" पर माँ को क्या पता की उसका बेटा ही अपनी गरीबी का बदला भारत से लेने के लिए देश से गद्दारी करने पर उतारू है..!
कन्हैया जो देश की गरीबी और अन्य समस्याओ से आज़ादी चाहता है..! उसके लिए उसने इस देश पर एकछत्र 63 साल लगातार राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को दोष नही दिया..! बल्कि मात्र २ साल पहले सत्ता में आई मोदी सरकार को कोस रहा है..!
और कन्हैया मेरे दोस्त बंगाल में तुम्हारी लाल सलाम वाली कम्युनिस्ट पार्टी ने लगातार साठ साल राज किया क्या बंगाल को तुम्हारी पार्टी के विचारो ने एक जन्नत बना दिया..?
नाच नाचकर लंगुरो की तरह लच्छेदार भाषणों से सिर्फ ताली बज सकती है..! बीजेपी को कन्हैया और JNU के छात्र सिर्फ इसलिए कोस रहे हैं क्योंकि कई सालों से चली आरही देशद्रोही गतिविधियों का BJP ने पर्दा फाश कर दिया..!!
No comments:
Post a Comment