Thursday, May 19, 2016

तो क्या इस वजह से “बरखा दत्त” मोदी के खिलाफ बोलती है!



 तो क्या इस वजह से “बरखा दत्त” मोदी के खिलाफ बोलती है!





पत्रकार का धर्म होता है वह खबरों को प्रकाशित करें और उनका असली स्वरूप  दिखाये मगर आजकल पत्रकार अपने पत्रकारिता से कम और खुद की ही शक्सियत से सुखिया बनने के लिए ज्यादा जाने जाते हैं |बरखा दत्त भारतीय मीडिया का एक मशहूर नाम जो हमेशा सुर्ख़ियो में रहता है, कभी मोदी विरोधी खबरों के लिए तो कभी धर्म के नाम पर भेद भाव करने के लिए!छोटे समय के लिए लोकप्रियता हासिल करके बरखा दत्त ने यह भी साफ कर दिया है आने वाले समय में उनकी कोई भी रिपोर्ट निष्पक्ष नहीं रह कर मोदी विरोधी ही रहा करेगी |
Picture4
इस 3 मिनट की वीडियो को देखिये, आपको पता चल जायेगा की क्यों बरखा दत्त मोदी विरोधी है!
ज्ञात हो की बरखा दत्त ने JNU मसले पर भी कन्हैया को हीरो बनाने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी थी, और आज सच सबके सामने है, जाँच में पाया गया की JNU में देशविरोधी नारे लगे थे और 4 वीडियो सही पाये गए है जिनके साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं की गई थी फिर भी बरखा दत्त की हिम्मत तो देखो क्या बढ़ चढ़ कर बोल रही है.मोदी के खिलाफ तो ये शुरू से ही थी.
सुर्खिया बटोरने के लिए ये पत्रकार अपनी गरिमा भूल कर कुछ भी करने को तैयार रहते है. 

हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment