Thursday, September 1, 2016

इस बैंक अकाउंट में जमा कराया गया केवल 1 रु भी शहिदों के परिवारों की करेगा सीधे मदद

इस बैंक अकाउंट में आपके द्वारा जमा कराया गया केवल 1 रुपया भी शहिद सैनिको के परिवारों की करेगा सीधे मदद




भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए एक बैंक खाता खोला है जिसमें लोग पैसा जमा कर सकते हैं और शहीद सैनिको के परिवारों की सीधी मदद कर सकते हैं..
अब जनता सीधे कर सकेगी सैनिको की आर्थिक सहायता

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक हिंदी न्यूज़ चेनल को बताया कि ये फंड इसलिए शुरू किया गया है क्योंकि बड़ी तादाद में देश के नागरिक युद्ध में घायल या शहीदों के लिए दान देना चाहते थे लेकिन इसकी कोई व्यवस्था नहीं होने से आम लोग ऐसा नहीं कर पाते थे. इसलिए एक बैटेल कैजयुल्टी फंड बनाया गया है. जो इच्छुक लोगों की इसमें मदद भी करेगा.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की पहल पर जून 2016 में इस फंड को शुरु किया गया था. ‘बैटेल कैजुयल्टी’ का अर्थ हालांकि युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति में अपने कर्तव्य को निभाते हुए घायल या शहीद होना होता है, लेकिन ये फंड खास तौर से शहीदों के परिवार के लिए बनाया गया है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये बात भी साफ कर दी है कि ये फंड पूरी तरह से वॉलेंटेरी-फंड है यानि कोई भी अपनी इच्छा से इसमें जितना चाहे उतनी की मदद राशि दान में दे सकता है…अकाउंट की डिटेल्स इस तरह से हैं..

Bank: Syndicate Bank
Branch: South block , Newdelhi 110011
Account Name: Army Welfare Fund Battle Causalities
Acc. no: 90552010165915

IFSC: SYNB0009055



Read Also : मोदी की नई पाकिस्‍तान नीति : कश्‍मीर मांगोगे Baluchistan छीन लेंगे


Read Also : बस इस एक संधि को रद्द कर दें मोदी, हिल जाएगा पूरा पाकिस्तान, टेक देगा घुटने,


Read Also : मोदी सरकार ने शानदार निर्णय-ऑटोमैटिक मशीन गन सिमा पर तैनात, नहीं होंगे शहीद सैनिक!!


Read Also : चीन के खिलाफ मोदी ने की 3 तरफ से घेराबंदी, चीन बुरी तरह बोखलाया



Read Also : खुद पाकिस्तान के अंग बन रहे पाक के दुश्मन, अब कराची में मोदी नारे के साथ लहराया तिरंगा


Read Also : अब बलूच में भी बजेगा मोदी का डंका, रेडियो से करेंगे मन की बात क्या है रणनीति...आप भी पढ़िए



हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment