Wednesday, June 8, 2016

NSG सदस्यता के लिए भारत को मेक्सिको का भी समर्थन, पाकिस्तान परेशान



मेक्सिको सिटी/ इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे के अंतिम चरण में भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह करीब सवा पांच बजे मैक्सिको पहुंचे. इससे पहले वह अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड और अमेरिका की भी यात्रा पर गए.
अमेरिका से यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया.
पीएम मोदी ने बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है. इसके अलावा भारत और मैक्सिको अब नए क्षेत्रों में साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं.
वहीं, एनएसजी की सदस्यता को लेकर भारत की कोशिशों से परेशान पाकिस्तान ने कहा है कि वह इसे रोकने की पूरी कोशिश करेगा.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने के भारत के प्रयास को रोकने के लिए पाकिस्तान प्रभावशाली ढंग से लगातार प्रयास कर रहा है.
एनएसजी सदस्यता पर मैक्सिको का साथ
संयुक्त बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर अमेरिका के बाद मैक्सिको ने भी अपना समर्थन जताया है. पीएम ने कहा, मैं राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर अपना सकारात्मक समर्थन दिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ मेरी बातचीत बेहद प्रेरणादायक रही. मैक्सिको पहला ऐसा लैन अमेरिकी देश है, जिसने भारत को पहचाना. रणनीतिक साझीदारी को लेकर अपने संबंध विकसित करने और इन्हें बेहतर बनाने के लिए हमारे बीच सहमति बनी. उसके बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में गहराई आई है.
अब हम अपने क्रेता-विक्रेता संबंधों से आगे बढ़ने पर विचार कर रहे हैं. आईटी, ऊर्जा, फार्मा और ऑटोमोटिव जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विचार किया जा रहा है. इस संदर्भ में राष्ट्रपति और मेरे बीच स्पेस और विज्ञान एवं तकनीक को लेकर सहयोग को गहरा करने के तरीके निकालने पर सहमति बनी है.
भारत की NSG सदस्यता रोकने में जुटा परेशान पाकिस्तान
प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने के भारत के प्रयास को रोकने के लिए पाकिस्तान प्रभावशाली ढंग से लगातार प्रयास कर रहा है.
सरताज अजीज ने पाकिस्तान की सीनेट में कहा, गैर भेदभावपूर्ण दृष्टिकोण के लिए पाकिस्तान का प्रयास फलीभूत होगा. अजीज का यह बयान भारत के एनएसजी में शामिल होने के प्रयास और इस दिशा में देश को अमेरिका और स्विट्जरलैंड के मिले समर्थन के बाद आया है.
अजीज पाकिस्तानी सीनेटरों की 'भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती मिलीभगत' को लेकर चिंता और उनकी इस आशंका का जवाब दे रहे थे कि एनएसजी सदस्य देश भारत के इसमें शामिल होने के आग्रह का सकारात्मक जवाब देंगे.
भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एनएसजी की सदस्यता के लिए आवेदन किया है, जिससे दोनों देशों को परमाणु व्यापार में शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
अजीज ने जोर देकर कहा कि देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भारतीय परमाणु सिद्धांत से देश की सुरक्षा को उत्पन्न रणनीतिक खतरे का आकलन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीमित स्रोतों के बावजूद पाकिस्तान ने एक मजबूत परमाणु प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली विकसित की है. अजीज ने कहा कि पाकिस्तान हिंद महासागर को परमाणुकृत करने की भारत की योजना के 'खतरनाक निहितार्थ' को भी उजागर करने की योजना बना रहा है.


हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं | 




No comments:

Post a Comment