आखिर क्या किया प्रधानमंत्री मोदी जी ने जब एक बार ट्रेफिक हवलदार ने रोक ली थी उनकी कार…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में कई किस्से आपने सुने होंगे परंतु अब जो बात आप सुनने जा रहे हैं वो आपको ये ज़रूर समझाएगी की मोदी जी क्यूँ जनता के सेवक हैं और ज़मीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं । ये बात तब की है जब नरेंद्र मोदी जी न देश के प्रधानमंत्री थे न गुजरात के मुख्यमंत्री, वे उस समय भाजपा के प्रभारी थे और उस समय केंद्र में अटल बिहारी की सरकार थी ।
ये बात है 1998 जब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव थे और जगदलपुर में उस समय के प्रधानमंत्री श्री अटल जी की सभा थी । उसी कार्यक्रम में मोदी जी को भी पाहुचना था । वो एक छोटे से विमान से वहाँ पाहुचे , एयरपोर्ट से वे एक कार में बैठ कर कार्यालय की ओर चल दिये । रास्ते मे उस समय के मद्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी का काफिला जा रहा था इसलिए मोदी जी की कार को एक ट्रेफिक हवलदार ने रोक दिया ।
ड्राईवर ने हवलदार को ये बताया की गाड़ी में मोदी जी बैठे हैं परंतु हवलदार टस से मस नहीं हुआ । जब काफिला गुज़र गया तो मोदी जी ने उस हवलदार की सराहना की और मुस्कुराकर शाबाशी देकर उसका हौसला बढ़ाया ।
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment