जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी के बाद देश दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है। एक पक्ष जहां देशविरोधी नारे लगाने वालों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है, तो दूसरा पक्ष इसे सरकार की साजिश कह रहा है। जेएनयू की हकीकत जानने के लिए पत्रिका ने जेएनयू की ही एक प्रोफेसर से बात की। उन्होंने जेएनयू को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए। ये प्रोफेसर हैं जेएनयू के लॉ डिपार्टमेंट की अमिता सिंह।
प्रो. अमिता सिंह ने साफ शब्दों में कहा –
– हाफिज सईद से मिले हुए हैं जेएनयू के कई टीचर्स।
– जब भी देश में गैर-कांग्रेसी सरकार होती है। उसे बदनाम करने के लिए रची जाती है साजिश।
– हर देशविरोधी गतिविधि के बाद जिस तरह शराब पार्टी होती है, उससे साबित होता है कि इनको बड़े स्तर पर फंडिंग होती है।
– जेएनयू ही नहीं, जामिया मिलिया से भी छात्रों को बुलाया जाता है देशविरोधी गतिविधियों के लिए।
– सीपीआई कांग्रेस का विंग है और कांग्रेस उसे ऐसे ही यूज करती है।
– उमर खालिद बिजनौर से है। बिजनौर आतंक का अड्डा है, वहां आईएस का भी अड्डा।
सुनिए सनसनीखेज खुलासे
No comments:
Post a Comment