मोदी सरकार का कमाल, 7 साल में पहली बार BSNL ने कमाया प्रॉफिट !
सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनी BSNL को यूपीए सरकार के 10 सालों के दौरान लगभग 8 हजार करोड़ रूपए का घाटा हुआ था। मोदी राज में ये मुनाफे में आ रही है।
New Delhi, Jun 19: केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी उपक्रमों को घाटे से उबारने के लिए जो कोशिशें की हैं उनका नतीजा सामने आने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की दूर संचार कंपनी BSNL जो लगातार घाटे में चल रही थी. अब वो भी मुनाफे की पटरी पर दौड़ने लगी है। केंद्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल ने सात साल में पहली बार 672 करोड़ रुपए का ऑपेरटिंग प्रॉफ़िट कमाया है।मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर रविशंकर प्रसाद ने ये जानकारी दी है। उन्होने कहा कि साल 2014 में BSNL 8,000 करोड़ रुपए के नुकसान में थी। सिर्फ डेढ़ साल के समय में कंपनी ने 672 करोड़ रुपए का ऑपेरटिंग प्रॉफ़िट कमाया है। संचार मंत्री ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी 2,000 करोड़ रुपए का ऑपेरटिंग प्रॉफ़िट कमाएगी।
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment