कश्मीर को पाने का सपना कयामत तक नहीं होगा पूरा- सुषमा स्वराज पाकिस्तान को भारत का मुंहतोड़ जवाब !
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को एक रैली में कहा था कि उन्हें उस दिन का इंतजार है जब कश्मीर पाकिस्तान का एक हिस्सा बन जाएगा. नवाज शरीफ के इस बयान पर भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ”शरीफ का ये सपना कभी पूरा नहीं हो सकता, पाकिस्तान ने कश्मीर को आतंकवाद के अलावा कुछ नहीं दिया है. नवाज शरीफ जिस बुहरान वानी को शहीद बता रहे हैं क्या उन्हें ये नहीं पता कि वह हिजबुल का कमांडर था”
आपको बता दें शरीफ पाकिस्तान के कब्जे वाले ‘आजाद जम्मू और कश्मीर’ के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की जीत के अवसर पर गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस साल दिल का ऑपरेशन कराने के बाद पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए शरीफ ने कश्मीरियों से कहा, “भारत के कब्जे वाले कश्मीर में आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर रहे लोगों को नहीं भूलना चाहिए.”
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पीएमएल-एन अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है.
भारत लंबे समय से कहता रहा है कि पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षण और हथियार दे रहा है. पाकिस्तान कहता है कि वह अलगाववादी अभियान को केवल राजनयिक और नैतिक समर्थन देता है.
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment