Sunday, July 24, 2016

आज PM मोदी ने साबित कर दिया, वह सच में बब्बर शेर हैं, पढ़ें


आज मोदी ने साबित कर दिया, वह सच में बब्बर शेर हैं, पढ़ें







 लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
आज प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को दिखा दिया कि वह सच में बब्बर शेर हैं और किसी के दबाव में झुकने वाले इंसान नहीं हैं, वह देश के आगे भले ही झुक जाएं लेकिन किसी के दबाव में झुकते नहीं हैं। मोदी ने देश भर के आये सुनारों और हीरे के व्यापारियों के आगे दिलेरी से बात कही और अपना 56 इंच का सीना प्रस्तुत किया।

आपने सुना होगा कि कुछ महीने पहले मोदी सरकार द्वारा 1 फ़ीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाने के बाद गोल्ड व्यापारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आन्दोलन किया था, मोदी के देश भर में पुतले जलाए गए थे और उन्हें सुनार और व्यापार विरोधी बताया था, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी सुनारों को मोदी सरकार के खिलाफ भड़काने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी और ट्वीट कर कर के ट्विटर को थका दिया था।
सुनारों के आगे मोदी सरकार नहीं झुकी और अंततः सर्राफा व्यापारियों को अपना आन्दोलन बंद करना पड़ा, हालाँकि बाद में उनकी मोदी सरकार से बात हुई और एक दूसरे की गलतफहमियों को दूर किया गया।
आज मोदी ने आल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन में सभी सर्राफा व्यापारियों से आँखों में आँखें डालकर बात की, भले ही सर्राफा व्यापारियों ने आन्दोलन के समय मोदी के पुतले जलाए हों लेकिन आज उनके मंच पर पहुँचते ही सभी व्यापारी मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। मोदी ने भी उन्हें देश भर के हीरे कहकर उनका हौसला बढाया।
मोदी ने कहा कि मै जानता हूँ कि मै कहाँ आया हूँ, आप वो लोग हो जिन्होंने बहुत सी सरकारों को झुकाया है, आप वो लोग हो, जिन्होंने अच्छी अच्छी सरकारों को कदम वापिस लेने के लिए मजबूर किया है, लेकिन झुकना वहां होता है जहाँ जंग होती है, हम तो जंग के लिए नहीं आपको जीतने के लिए निकले थे, मुझे ख़ुशी है कि हमने आपको जीत लिया है और आपने भी हमें जीत लिया है।
मोदी ने कहा कि एक्साइज का मसला पहले भी आया था लेकिन आप लोगों ने तूफ़ान खड़ा कर दिया और सरकारें डर गयीं, हर MP आपका ग्राहक होता है इसलिए आपको सरकार पर दबाव डालने के लिए कोई डेलिगेशन भेजने की जरूरत ही नहीं थी, आपका तो MP के यहाँ रोज का आना जाना रहता है।
मोदी ने कहा कि आप लोगों के दबाव डालने से सरकारें डर गयीं और चीजें वहीँ की वहीँ रह गयीं, मै समझता हूँ कि कभी कभी कोई चीज लम्बे अर्शे के लिए कोई अच्छा काम भी कर देती है, इस बजट की एक्साइज ड्यूटी ने पहली बार आप लोगों को समझाने का काम किया कि सरकार क्या होती है, क्योंकि आप सरकार नहीं जानते थे, आप सिर्फ एक्साइज ऑफिसर को जानते थे और गलती भी वहीँ से होती थी, आपको लगता था कि एक्साइज ऑफिसर से मिल लिया तो काम हो गया।
मोदी ने कहा कि अब सरकार बदल गयी है जी, पहली बार आपको पता चला कि सरकार क्या होती है और पहली बार सरकार को पता चला कि इस व्यवसाय में कितनी बारीकियां हैं, कितनी कठिनाइयाँ हैं।
मोदी ने कहा कि मैं भी अफसरों से बात करते हुए पूछता रहता था कि इंडस्ट्री की तरफ से जो ये मसला आया है यह पहले ध्यान में नहीं था क्या? वो बोलते थे कि, नहीं पहले ध्यान में नहीं आया, यानी ऐसी संवादहीनता थी।
मोदी ने कहा कि एक्साइस के विरोध में आपका पैसा खर्चा हुआ होगा, एड देने पड़े होंगे, आन्दोलन करने पड़े होंगे, पुतले जलाने के लिए पेट्रोल खरीदना पड़ा होगा, बहुत कुछ करना पड़ा होगा, लेकिन इतना खर्चा करने के बावजूद भी फायदा ये हुआ कि सरकार और आपके बीच गहन संवाद हुआ और लोकतंत्र की यही ताकत है जी। आपको भी अपनी बात पूरे तरीके से रखने का हक है और सरकार को आपकी बात पूरी तरह से समझने की जिम्मेवारी है।
मोदी ने कहा कि अगर हम आपके आन्दोलन से डर गए होते और सांसदों के कहने पर मान लिया होता तो फिर कभी 25, 30, 40 साल के बाद कोई सरकार आती और उसे भी आपकी याद आती, फिर वो एक परसेंट और दो परसेंट ले करके आ जाती, ऐसे समस्या का समाधान नहीं होता।
मोदी ने आगे कहा – आपको लगता होगा कि मोदी झुकता नहीं है, मोदी अड़ा रहा, मोदी ने ये नहीं किया, सवाल मोदी का नहीं है जी, सवाल समस्याओं के समाधान करने का है, इसलिए हमने कमेटी बनायी और कमेटी में आपके लोग रहे, आपके हर पहलू के सुनने का प्रयास किया गया, इसके कारण भविष्य में भी सरकार जब भी कोई निर्णय करेगी, ये सभी पहलू देश के विकास में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
मोदी ने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि एक्साइस ड्यूटी भी रह गयी और हमारा आपके साथ संवाद भी रह गया, आप आपको भी नियमों से रहने का मजा आएगा और रात में गहरी नींद आएगी। आपको पता होगा कि नियमों से रहने का कितना बड़ा आनन्द आता है, रात को कितनी गहरी नींद आती है।
मोदी ने कहा कि ये जो भय का माहौल था वो हमें ख़त्म कर दिया है। मोदी ने कहा कि मैंने अपने अफसरों से कई बार कहा है कि हम अपने देशवासियों को राष्ट्र निर्माता समझें और करदाताओं को चोर ना समझें।
मोदी ने सर्राफा व्यापारियों को कहा कि आपको इनकम टैक्स अफसरों से डर क्यों लगता है, आप सरकार से क्यों डरते हो, आप क्यों अपनी नींद हराम करते हो, गहरी नींद से बढ़कर क्या होता है।
मोदी ने कहा कि इस स्तिथि को बदलने का एक ही उपाय है कि 30 सितम्बर से पहले जो भी माल है डिक्लेयर कर दो, क्योंकि मै नहीं चाहता हूँ कि 30 सितम्बर के बाद किसी की भी नींद खराब हो, मै ये चाहता हूँ कि मेरे सवा सौ करोड़ देशवासी सुख चैन की नींद सोयें और मै उस पाप को नहीं करना चाहता हूँ जो सितम्बर के बाद मुझे मजबूरी वश करना पड़ेगा।
मोदी ने कहा कि मै आप लोगों को आमंत्रण देता हूँ और आप लोगो से जुड़े लोगों को भी आप बता दीजिये, क्योंकि सबसे ज्यादा ऐसे लोग आप से जुड़े रहते हैं। मोदी ने कहा कि आप लोगों ने मुझे काफी सच बता दिया है, आपने बताया था कि हमारे यहाँ ठेले पर रूपया भरकर आते हैं, इसका मतलब है कि आप लोग सभी को जानते हैं तो मेरा सन्देश पहुंचा दीजिये ना।
मोदी ने कहा कि आप लोगों के क्षेत्र में सबसे अधिक सुविधा है, जमीन वाले हैं, निर्माण के क्षेत्र में हैं, आप सबसे पहले हैं, अगर आप मेरी मदद करेंगे तो देश की मदद हो जाएगी।
मोदी ने सर्राफा व्यापारियों से कहा कि आप लोगों की बहुत छोटी सी मांग है, आप एक मंत्रालय मांग रहे हो, आप छोटी सी चीज क्यों मांग रहे हो, आप पूरा प्रधानमंत्री रख लो यार। मोदी के इतना कहते ही सभी सर्राफा व्यापारी खुश हो गए और अपनी सीट से उठकर मोदी मोदी के नारे लगाने लगे।
आपने देख लिया ना, मोदी जो करते हैं सीना तानकर कहते हैं और जो कहते हैं वह भी सीना तानकर कहते हैं, अगर मोदी सर्राफा व्यापारियों के आन्दोलन से डर गए होते तो देश को बहुत बड़ा नुकसान होता रहता क्योंकि सोने चांदी और हीरे के व्यापर में ही कालेधन का खेल होता है।





हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment