Monday, July 25, 2016

मोदी सरकार का ये बड़ा फैसला ,कम होगी महंगाई।

मोदी सरकार का ये बड़ा फैसला ,कम होगी महंगाई।


नई दिल्ली, 25 जुलाई : खाने-पीने की महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र ने राज्यों को जरूरी खाद्य वस्तुओं पर से टैक्स हटाने को कहा है। सरकार ने दाल, खाने का तेल समेत तमाम खाने-पीने की चीजों से लोकल टैक्स हटाने के आदेश दिए हैं।
सरकार के इस कदम से न सिर्फ ग्राहकों को चीजें कम दाम पर मिलेंगी बल्कि किसानों को भी उनकी फसल के सही दाम मिल पाएंगे। साथ ही सरकार की नजर जमाखोरी और काला बाजारी पर भी रहेगी।


कंज्यूमर्स अफेयर्स मंत्रालय ने कमोडिटीज के दाम और उपलब्धता को नियंत्रण रखने के लिए राज्यों से प्राइस स्टेबिलाइजेशन फंड स्कीम को भी लागू करने को कहा है।



हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment