Monday, July 18, 2016

मोदी सरकार जल्द ही लांच करेगी दुनिया के सबसे बड़े बैंक से 7 गुना बड़ा बैंक



मोदी सरकार जल्द ही लांच करेगी दुनिया के सबसे बड़े बैंक से 7 गुना बड़ा बैंक

pm modi at ASEAN
दिल्ली- जल्द ही भारत सरकार को पूरी दुनिया में एक और बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है | दरअसल आपको बता दें कि भारत का एक बैंक लांच होते ही दुनिया का नंबर 1 बैंक बनने वाला है | बता दें कि भारत के इस बैंक को यह उपलब्धि उसके नेटवर्क के आधार पर मिलेगा | जी हाँ हम बात कर रहे है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक पोस्टल बैंक ऑफ़ इंडिया की | यह बैंक दुनिया का ऐसा बैंक होगा जो दुनिया के सबसे बड़ी बैंक के नेटवर्क से भी 7 गुना अधिक बड़ा नेटवर्क वाला बैंक होगा |
1.55 लाख ब्रांच के साथ बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क –
पोस्टल बैंक ऑफ़ इंडिया की पूरे देश में तक़रीबन 1.55 लाख ब्रांच खोलने की योजना है | जैसे ही इस बैंक के इतने ब्रांच खुल जायेंगे यह बैंक दुनिया के सबसे बड़े बैंक से भी 7 गुना अधिक बड़ा बैंक बन जायेगा | जिसके तहत सितंबर 2017 तक 650 ब्रांच खोली जाएंगी | इसके अलावा पोस्टल बैंक के साथ 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस नेटवर्क भी कनेक्ट होंगे |
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment