Thursday, July 21, 2016

डुप्लीकेट व गलत तरीके से सब्सिडी सिलेंडर पर रोक लगा सरकार ने बचाए 21 हजार करोड़

 डुप्लीकेट व गलत तरीके से सब्सिडी सिलेंडर पर रोक लगा सरकार ने बचाए 21 हजार करोड़


नई दिल्ली | पेट्रोलियम मंत्रालय ने दावा किया है कि डुप्लीकेट व गलत तरीके से सब्सिडी वाले सिलेंडर वालों पर रोक लगा केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्षों में 21 हजार करोड़ रूपये की बचत की है |

File Photo


लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि साल 2014-15 और 2015-16 में डीबीटी से सब्सिडी बचत पिछले दो साल में जाली और डुप्लीकेट कुकिंग गैस कनेक्शन के खत्म होने से करीब 21,261.4 करोड़ रुपए की बचत हुई है |


इसमें कहा गया है कि ग्राहकों की पहचान के दौरान 3.34 करोड़ डुप्लीकेट और जाली एलपीजी कनेक्शन पाए गए. एलपीजी के लिए डीबीटी से पहले इन 3.34 करोड़ उपभोक्ताओं ने लगातार सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की खरीद की | अगर इन खातों को बंद नहीं किया जाता, तो कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद सब्सिडी बिल काफी ऊंचा रहता है |
सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रति परिवार 12 सब्सिडी वाले सिलेंडरों को लिया जाए, तो बंद किए गए इन 3.34 करोड़ उपभोक्ताओं ने 2014-15 में 14,818.4 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्राप्त की होती. प्रति सिलेंडर औसत सब्सिडी 369.72 रुपए प्रति सिलेंडर बैठती है और 2015-16 में यह राशि 6,443 करोड़ रुपये है | इस तरह दोनों वित्त वर्ष के लिए यह 21,261 करोड़ रुपए बैठती है | 
बयान में कहा गया है कि डीबीटी से पहले इन सभी 3.34 करोड़ उपभोक्ताओं ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों का फायदा लिया | इन खातों को ब्लॉक किए जाने की वजह से सब्सिडी बिल कम हुआ है |


हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

1 comment:

  1. दुख की बात यह हैं की मीडिया बीक गये हैं..

    ReplyDelete