दयाशंकर के परिवार को जबरदस्त समर्थन ! बीजेपी भी आ गयी अब साथ ! करेगी कुछ ऐसा की..
उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर ने मायावती के खिलाफ की हुई
टिप्पड़ी पे माफ़ी भी माग लिया था लेकिन बसपा ने इसे बहुत दूर तक ले
लिया और साड़ी मर्यादाये लांघ गए ,
जिस महिला सम्मान की बात करते हुए दयाशंकर के खिलाफ कार्यवाही की
बात हो रही थी अब वो दांव उल्टा पड़ गया है सोशल मिडिया से लेकर सब
जगह अब दयाशंकर की बेटी और पत्नी के पक्ष में समर्थन बन रहा है तो अब
बीजेपी भी जिसने की अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दयाशंकर को बहार
का रास्ता दिखा दिया था अब साथ आ गयी है !
अब तक दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के चलते बैकफुट पर
चल रही बीजेपी ने अपने तेवर बदल लिए हैं और शनिवार
को पूरे सूबे में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
बीएसपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में दयाशंकर सिंह की मां,
बेटी और बहन को लेकर लगाए गए आपत्तिजनक नारों के
जवाब में बीजेपी ने;बेटी के सम्मान में, बीजेपी मैदान में;
नाम से आंदोलन करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को बीएसपी
चीफ मायावती ने भी अपने कार्यकर्ताओं की ओर से;गालियां;
दिए जाने की बात को एक तरह से सही ठहराते हुए कहा था
कि उन्होंने यह बात सबक सिखाने के लिए कही थी। इसी को
मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने दयाशंकर सिंह की 12 वर्षीय बेटी और
उनकी पत्नी स्वाति सिंह के समर्थन में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
इससे पहले शुक्रवार को दयाशंकर सिंह की पत्नी और मां ने लखनऊ में
मायावती और बीएसपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
दयाशंकर सिंह के परिजनों ने मायावती और बीएसपी के तीन
अन्य नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120b,
153A, 506 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
स्वाति सिंह का आरोप है कि उनके पति द्वारा माफी मांगने और
उन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने के बावजूद बीएसपी के
लोग उनके और उनके परिवार के खिलाफ लगातार अभद्र भाषा
का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्वाति ने शुक्रवार को मीडिया से कहा था,
कल तक मायावती जी या अन्य पार्टियों की महिलाएं कह रही थीं
कि उनका बयान (दयाशंकर का) काफी निंदनीय था। लेकिन आज
बीएसपी वाले मेरे और मेरी छोटी सी बेटी के बारे में जो बोल रहे हैं,
क्या वह निंदनीय नहीं है; उन्होंने आगे कहा था;बीएसपी के लोग
मेरे और परिवार के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं
जिससे हम असुरक्षित और खुद को सदमे में महसूस कर रहे हैं।
हम इस मामले में केस दर्ज कराएंगे।
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment