PM Modi का 2 साल का कार्यकाल अब तक तो शानदार रहा है
अच्छा प्रशासन, आर्थिक नीतियों, विदेश नीति के मोर्चे पर सरकार की तारीफ कर सकते हैं.
New Delhi, May 08 : प्रधानमंत्री Narendra Modi की अगुवाई में केंद्र में बनी NDA की सरकार इसी महीने की 26 तीराख को सत्ता में अपने 2 साल पूरे करने जा रही है। जाहिर है दो साल पूरे होने को लेकर Modi सरकार के कामकाज की समीक्षाएं की जा रही हैं और अपने-अपने हिसाब से आंकलन भी किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने 2014 के चुनावों से पहले देश की जनता को अच्छे दिन के सपने दिखाए थे और सवाल उठ रहे हैं कि वो अच्छे दिन कहां हैं। आइए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि क्या वाकई अच्छे दिन आए हैं या कम से कम उसकी झलक दिख रही है क्या, ऐसा भी हो रहा है तो निराश होने की बात को बिल्कुल भी नहीं है।लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
सबसे पहले बात करें PM Modi के राजनीतिक जलवे को तो ये आज भी कायम है। 2014 का चुनाव बीजेपी ने भारी बहुमत से जीता तो इसकी सबसे बड़ी वजह खुद पीएम मोदी ही रहे, उनके ही व्यक्तित्व पर पूरे देश ने एकजुट होकर मुहर लगाई। PM Modi दो साल बाद भी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और पिछले दिनों आए एक सर्वे से भी इस बात की पुष्टि हुई कि उनका जो जलवा 2 साल पहले था वो आज भी कायम है। पिछले साल दिल्ली और बिहार में हार के बावजूद जितने भी सर्वे आए उनमें PM Modi की लोकप्रियता को 70 फीसदी के करीब बताया गया.
इस तरह की लोकप्रियता को अमेरिका में Approval Rating कहते हैं और 70 फीसदी लोकप्रियता राजनीति में बहुत ही अच्छा माना जाएगा। पिछले कुछ सालों में देश में Opinion Poll ज्यादा भरोसेमंद होते गए हैं, इसलिए इस पोल पर भरोसा कर सकते हैं। इन Opinion Poll की एक बड़ी बात ये भी रही कि PM Modi अपने राजनीतिक विरोधी कांग्रेस के उपाध्यक्ष Rahul Gandhi से लोकप्रियता के मामले में काफी आगे हैं, Rahul Gandhi करिश्मे और क्षमता के स्तर पर भी कहीं नहीं टिकते।
इस बीच कुछ क्षेत्रीय नेता जैसे कि Nitish Kumar और Arvind Kejriwal भी तेजी से उभरे लेकिन इनकी लोकप्रियता का दायरा कुछ स्थान विशेष तक ही सीमित है, जबकि PM Modi न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल स्तर पर भी लोकप्रिय हैं। BJP ने पिछले साल Delhi और Bihar में चुनाव हारे, लेकिन वहां भी एक बात ये देखी गई कि BJP का रुझान सकारात्मक था, यानी कि उसके वोट बढ़े, वहीं Congress के वोटों और प्रभाव में भारी कमी आई।
अर्थव्यवस्था के मामले में भी PM Modi ने देश की जनता से कई वायदे किए थे और देखा जाए तो इस दिशा में काफी गंभीरता से काम हुआ है। देश में विदेशी निवेश में जबरदस्त इजाफा हुआ है तो इसकी वजह PM Modi ही हैं जिन्होंने अपने विदेश दौरों में दुनिया भर के उद्योगपतियों, CEOs और NRIs को भारत की सही तस्वीर दिखाई और उन्हें भारत में निवेश के लिए प्रेरित किया। विदेशी निवेश में बढ़ोतरी के रूप में इसका नतीजा भी दिखाई दे रहा है।
इस बीच कुछ क्षेत्रीय नेता जैसे कि Nitish Kumar और Arvind Kejriwal भी तेजी से उभरे लेकिन इनकी लोकप्रियता का दायरा कुछ स्थान विशेष तक ही सीमित है, जबकि PM Modi न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल स्तर पर भी लोकप्रिय हैं। BJP ने पिछले साल Delhi और Bihar में चुनाव हारे, लेकिन वहां भी एक बात ये देखी गई कि BJP का रुझान सकारात्मक था, यानी कि उसके वोट बढ़े, वहीं Congress के वोटों और प्रभाव में भारी कमी आई।
अर्थव्यवस्था के मामले में भी PM Modi ने देश की जनता से कई वायदे किए थे और देखा जाए तो इस दिशा में काफी गंभीरता से काम हुआ है। देश में विदेशी निवेश में जबरदस्त इजाफा हुआ है तो इसकी वजह PM Modi ही हैं जिन्होंने अपने विदेश दौरों में दुनिया भर के उद्योगपतियों, CEOs और NRIs को भारत की सही तस्वीर दिखाई और उन्हें भारत में निवेश के लिए प्रेरित किया। विदेशी निवेश में बढ़ोतरी के रूप में इसका नतीजा भी दिखाई दे रहा है।
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment