मोदी सरकार ने दो सालों में 44 हज़ार करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया
लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने राज्यसभा को लिखित रूप से दिए गए अपने जवाब में बताया कि पिछले दो सालों में सरकार ने 43829 करोड़ रुपये का कालाधन जब्त किया है |
उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 990 ग्रुप्स के 9457 मम;लोन पर कार्यवाही करने के बाद इस रकम का खुलासा हुआ है | इस पैसे में भारत और विदेशीं से आने वाला दोना तरह का धन शामिल है |
कुमार ने कहा 26 मई 2015 से लागू कि गयी वन टाइम कंप्लायंस विंडो के जरिये 1 जून 2015 से 30सितम्बर-2015 के बीच 648 करदाताओं ने अपनी अघोषित आय का ब्यौरा देते हुए 2476 करोड़ रूपये टैक्स और पेनाल्टी के रूप में जमा किये हैं |
1 जून 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक के लिए यह सुविधा दोंबरा शुरू की गयी है, प्रधनमंत्री मोदी ने खुद अपने कार्यक्रम मन कि बात में लोगों से अपील की है कि वो 30 सितम्बर तक अपनी अघोषित आय का ब्यौरा सरकार को मुहैया कराकर उसका टैक्स और पेनल्टी भर दे क्योंकि इसके बाद सरकार पूरी तरह से सख्त कदम उठाएगी और दोषी के बचने का कोई रास्ता नहीं होगा |
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment