मो. अयूब ने गोरखपुर के बड़हलगंज में अपने पिछले बयान पर सफाई देने के लिए प्रेस वार्ता आयोजिक की थी। प्रेस वार्ता में भी मो. अयूब सफाई की बजाय विवादित टिप्पणी कर गए और कहा कि योगी आदित्यनाथ मनुवादी आतंकवादी हैं। मो. अयूब के आरोप यहीं नहीं रुके उन्होंने योगी की तुलना शकुनी से कर दी और कहा कि वो पिछड़े और वंचित समाज को स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
प्रेस वार्ता में बोलते हुए मो. अयूब ने योगी आदित्यनाथ को बाहरी बताया और चुनौती देते हुए डीएनए टेस्ट करवाने की बात कही। साथ ही कहा कि मंदिर का चोला छोड़ मैदान में आ जाये। हार के बाद जमानत भी न जब्त हो जाये तो कहना।
इससे पहले मो. अयूब ने योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए ISI सरगना मिर्जा दिलशाद बेग के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। मो. अयूब ने योगी आदित्यनाथ को आतंकवादी कहा था। जिसके बाद बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया की गई थी। वही पीस पार्टी की तरफ से आज उसी मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस वार्ता बुलाई गई थी लेकिन प्रेस वार्ता में भी अय्यूब ने विवादित टिप्पणी कर दी।
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment