दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर फिर से मुश्किलों का बोझ बढ़ने वाला है। आम आदमी सेना ने दिल्ली सरकार पर एंबुलेंस घोटाले का आरोप लगाया है।
New Delhi, Jul 24: दि्ली की केजरीवाल सरकार पर एक और मुसीबत आने वाली है। आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी आम आदमी सेना ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है। आम आदमी सेना ने इस बार दिल्ली सरकार पर एंबुलेंस खरीद घोटाले का आरोप लगाया है। आम आदमी सेना ने ये आरोप दस्तावेजों के साथ लगाया है।लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
आम आदमी सेना का आरोप है कि 12 लाख की इन एंबुलेंस के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 23 लाख रूपए की कीमत चुकाई है। इस तरह एक एंबुलेंस पर करीब 19 लाख रूपए से ज्यादा का घपला किया गया है। सेना का कहना है कि इस घोटाले के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और नए परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन जिम्मेदार हैं।
आपको बता दें कि इस से पहले गोपाल राय के परिवहन मंत्री रहते हुए एप बेस्ड बस घोटाला सामने आया था। जिसके कारण गोपाल राय को इस्तीफा देना पड़ा था। अब एंबुलेंस खरीद घोटाला सामना आ रहा है। आम आदमी सेना ने कहा है कि वो इस मामले से संबंधित सबूतों के साथ दो दिन के अंदर सीबीआई से शिकायत करेंगे। साफ है कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलों में इजाफा होने वाला है।
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment