Sunday, July 17, 2016

योगी के मुख्यमंत्री बनते ही बनेगा राम मंदिर , पढ़िए पूरी खबर

योगी के मुख्यमंत्री बनते ही बनेगा राम मंदिर, पढ़िए पूरी खबर




गोरखपुर: प्रदेश में आसन्न चुनावों के बीच बीजेपी अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भले पेशोपेश में हो, किन्तु ये तो तय है कि इस चेहरे के लिए केंद्रीय मंत्रियो की पसंद योगी आदित्यनाथ ही है। जिसकी वकालत केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया और स्वामी चिन्मयानंद भी कर रहे है।
सोमवार को शुरू हुए शंखा ढाल कार्यक्रम में उक्त भाजपा नेताओं ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान योगी को ही मुख्यमंत्रित्व का भार सौपने की इच्छा भी जताई।
जहाँ अतिथित्व सम्हालते हुए स्वामी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही एक ऐसे है, जो कि प्रदेश की कमान सभाल सकते है, और उन्ही के शासन काल में राम मंदिर का निर्माण भी हो सकता है, क्योकि बाकी सरकारों के रहते एसा कभी नहीं हो सकता है, चाहे कोर्ट भी निर्णय सूना दे या फिर संसद से पारित हो जाए, लेकिन इन सरकारों में राम मंदिर नहीं बन सकता है, ये सिर्फ योगी आदित्य नाथ के प्रदेश की कमान सभालने के बाद ही बन सकता है |
वहीँ केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने भी उनकी बातो पर सहमति जताते हुए ये कहा कि साधू संत और हम सभी लोग यही कामना करते है, की एसा ही हो ।
जब मंच पर स्वामी चिन्मयानन्द मंच पर आये तो उन्होंने हिन्दुत्त्व को लेकर कई ऐसी कई बाते की, और साथ ही कहा कि इस्लामी आतंकवाद ने आज पुरे देश में कब्जा कर लिया है और आज हिन्दुत्त्व को मजबुत करने के लिए एक एसे नेता की जरूरत है, जो की हिन्दुत्त्व को मजबूत करके प्रदेश की कमान सम्हाले |बांग्लादेश में धर्म के नाम पर निर्ममता पूर्वक हत्या की गई. जो कुरान की आयते पढ़ दिया, उसे बख्श दिया गया।
लंका के राक्षस किसी न किसी रूप में घुसकर आतंक फैला रहा है. सीमा पर कोई संकट नहीं है. लेकिन, कैराना, दादरी जैसे संकट हमारे लिए ख़तरा हैं । मंच से स्वामी चिन्मयानद ने आह्वान किया कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को भारत रत्न दिया जाना चाहिए |
प्रो. राम शंकर कठेरिया ने कहा, कि सामान नागरिक कानून बीजेपी लाएगी, कुछ लोग कह रहे हैं, कि भगवाकरण हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट सामान नागरिक संहिता की बात कह रहा है ।जो तीन तलाक-तलाक से परेशान हैं, वो सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर जा रहे हैं। प्रो. राम शंकर कठेरिया ने योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए कहा, कि स्वामीजी प्रदेश की कमान संभालें, यही सारे साधु-संत और हमलोग कामना करते हैं ।
कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले पर प्रतिकिया देते कहा, कि ये घटना निंदनीय और
शर्मनाक है। उन लोगों के लिए जो, पूरी दुनिया को कठमुल्लापन के कारण बर्बाद कर देना चाहते हैं और आतंक फैला रहे हैं। उन सब के लिए शर्मनाक होनी चाहिए । मानवता के नाम पर शर्मनाक स्थिति है और इस्लाम के नाम पर हो रहा है, ये उससे भी शर्मनाक स्थिति है । हम इस घटना की निंदा करते हैं । घटना की निंदा करते हैं । उसमें भारत से भी जुड़े हुए कुछ लोग उसके शिकार हुए हैं।
उन्होंने कहा की दुनिया को सोचना चाहिए कि मात्र मजहब और सम्प्रदाय के नाम पर दुनिया के अंदर जो हिंसा चल रही है, अगर अब भी आँखें नहीं खुल रही हैं, आतंकवाद के मूल कारणों को जानने की, तो इस प्रकार की बर्बरता से बचने के लिए लोगों को स्वयं उपाय निकालना पड़ेगा ।
देश की सुरक्षा के सवाल पर उन्होने कहा कि आज भारत के अंदर एक मजबूत सरकार है, मजबूर नहीं । आतंकवाद के खिलाफ इस सरकार ने पहले से ही जीरो टोरलेन्स के उपाय किये हैं। इसलिए यहाँ और घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन, अगर किसी ने भी इस प्रकार का दुस्साहस किया, तो मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा।
आदित्यनाथ ने पंजाब में अरविन्द केजरीवाल के तीन दिवसीय दौरे के सवाल पर कहा कि, देखिये जो चीजे हैं, पंजाब के लोगों को इस बात से सावधान होना पड़ेगा। जो गलती दिल्ली के लोगों ने की है ।जैसे दिल्ली के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तड़प रहे हैं, तरस रहे हैं इस प्रकार की स्थिति उनके सामने न आये इसके लिए उन्हें सावधान होना पड़ेगा ।


हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment