CRPF होगी इन तकनीकों से लैस
लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
भारत के पास 10 लाख मजबूत पैरामिलिट्री फोर्स है और उन पर कई जिम्मेदारियां हैं। सीमाओं को सुरक्षित करने से लेकर, माओवादियों की गोली और लोगों के पत्थर भी खाने पड़ते हैं। अब मोदी सरकार ने पैरामिलिट्री फोर्सेस को अब उच्च तकनीकों से लैस करने का फैसला किया है। इसके मुताबिक अब पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों को अमेरिका के तर्ज पर आधुनिक बनाने का फैसला किया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इन जवानों के लिए हल्के हेलमेट्स खरीदने की मंजूरी दे दी है जो कि न सिर्फ उन्हें गोलियों से बचाएंगे बल्कि भारी-भरकम पत्थरों से भी उनके गर्दन और सिर की रक्षा करेंगे। ये हैलमेट्स 9 एमएम की गोलियां भी झेल सकती हैं। इस हेलमेट को पहनने के बाद वो वाकी-टॉकी, नाईट विजन कैमरा इत्यादि भी अपने साथ ले जा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस वक्त सीआरपीएफ के पास सिर्फ 2000 बुलेट प्रुफ जैकेट हैं और बीएसएफ जो कि भारत-पाकिस्तान सीमा को गार्ड करता है, वो सिर्फ 500 हेलमेट्स के साथ ऑपरेट करता है। सरकार ने माना है कि पैरामिलिट्री फोर्सेस के पास 98% बुलेट प्रुफ जैकेट्स की कमी है। राजनाथ सिंह आर्थिक चुनैतियों को दरकिनार करते हुए कहा है कि जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
No comments:
Post a Comment