Friday, July 22, 2016

देशद्रोही कन्हैया कुमार को चुनौती देने वाली जान्हवी श्रीनगर में फहराएगी तिरंगा





देशद्रोही कन्हैया कुमार को चुनौती देने वाली जान्हवी बहल श्रीनगर में फहराएगी तिरंगा

 लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

लुधियाना की छात्रा जाह्नवी बहल ने एक बार फिर भारत विरोधियों को चुनौती दी है। जाह्नवी ने घोषणा की कि वह 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी।
लुधियाना

 हरियाणा की एक छात्रा जाह्नवी बहल ने देश विरोधियों को एक बार फिर चुनौती दी है। उसने कश्मीर की हालत और वहां भारत विरोधी माहौल बनाने वालों को आडे हाथ लेते हुए घोषणा की हे कि वह राष्ट्रीय ध्वज को 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएगी।
जाह्नवी ने लुधियाना में शनिवार काे कहा, मैं 15 अगस्त को श्रीनगर जाऊंगी और वहां के मशहूर लाल चौक पर तिरंगा लहराऊंगी। किसी में हिम्मत है तो मुझे इससे राेक के दिखाए। जाह्नवी का कहना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जो देश विरोधी यहां पाकिस्तान के पक्ष मे नारेबाजी कर रहे हैं वे अपने घटिया मकसद में कभी कामयाब नहीं हो सकते। वहां ऐसे मुट्ठी भर लोग हैं जो भारत विरोधी अभियान छेड़े हुए हैं और मैं ऐसे तत्वों से नहीं डरती।
राष्ट्रीय ध्वज के साथ जाह्नवी बहल।

जाह्नवी इससे पहले जेएनयू मामले में छात्र नेता कन्हैया को सार्वजनिक बहस की चुनौती देकर चर्चित हुई थी। उसने हिंदी फिल्मों में अश्लील दृश्यों का मामला भी अदालत में उठाया था। सोशल साइटों पर अश्लील प्रोमो चलाए जाने के खिलाफ उसने अदालत में अपील कर इसे पर अंकुश लगवाने की मुहिम छ़ेड़ी थी।



हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment