Thursday, June 16, 2016

5 स्टार होटलों से गाय का मांस बंद कराएं, या इस्तीफा दे मोदी - आज़म खान



लखनऊ: केबिनेट मंत्री आज़म खान का पीएम मोदी को अल्टिमेटम कहा कि 24 घंटे के अंदर देश के 5 सितारा होटल से गाय का गोश्त बंद कराय। या फिर इस्तीफ़ा दे। आज़म खान का कहना है की दिल्ली, बॉम्बे, कोलकाता के पांच सितारा होटल में ज़िंदा गाय काट कर उनका गोश्त पकाया जाता है फिर बेचा जाता हैं। और मेनू पर रेट लिखा होता है। 

आज़म खान ने कहा की एक्सक्लूसिव आर्डर से यह बंद करे वरना मोदी इस्तीफा दें।

हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं | 

No comments:

Post a Comment