60 सालों बाद देश में दिखा ऐतिहासिक नजारा, मोदी ने बदल के रख दिया भारतीय राजनीति
हम सभी ने भारतीय राजनीति के काफी रंग देखें है। यहाँ पिछले 65 सालों से जो चला आ रहा है उससे सभी चिर परिचित भी हैं। लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि पिछले दो सालों में हमने कितने परिवर्तन देखे? राजनीती का समाज की सोच पर काफी असर पड़ता है, ये तो सभी का मानना है। एलपीजी की सब्सिडी छोड़ कर उज्वला अभियान को सफल बना कर सभी भारतीयों ने ये साबित भी कर दिया।
देश की राजनीती में ये बदलाव सिर्फ किसी एक के करने से नहीं हुआ है, हम सभी की इसमें सामान भागीदारी है। लेकिन किसी भी कार्य के लिए पहला कदम उठाने वाला ही साहसी मन जाता है और वो कदम उठाया है भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी ने। लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
देश दो भागों में बंट चूका है मोदी समर्थक और मोदी विरोधी। अचरज ही है नहीं तो सालों से दुश्मनी निभाते दल अब एक दूसरे से जुड़ना चाहते हैं। चाहे वो लालू और नितीश की बात हो या अन्य छोटे दलों की।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कई सालों से जब भी चुनाव, राजनीती या देशहित की बात चलती तो जो पहला शब्द हमारे मन में आता वो है भ्रष्टाचार। लेकिन पिछले दो सालों में इस शब्द का इस्तेमाल न के बराबर हुआ है।
मोदी सरकार ने पारदर्शिता दिखाई और ज्यादातर मंत्री लोगों से सोशल मीडिया के जरिये खुद जुडें है और उनकी समस्याओं का समफन भी किया है। जिसके महत्वपूर्ण उदाहरण सुषमा स्वराज और हमारे रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी है।
सरकार ने जनता से डायरेक्ट जुड़ने का हर तरीका खोज निकाला और ज्यादातर स्कीम का लाभ लोगों को सीधे मिल रहा है। मोदी सरकार ने बिचौलियों की भूमिका ख़त्म कर दी।
विपक्ष हर संभव प्रयास कर के उन्हें नीचा दिखाना चाहता है चाहे वो बात बिना सर पैर की ही क्यों न हो। विपक्ष ने देशहित में न सोच कर सिर्फ विरोध किया चाहे वो हार्दिक पटेल या ज़ाकिर नाइक, जेनयू के छात्रों जैसे जघन्य अपराध का ही मामला क्यों न हो। विपक्ष ने हर संभव प्रयास किया।
आरोप लगाने को कुछ न रहा तो प्रधाममंत्री के कपड़ों, विदेश भ्रमण को मुद्दा बना कर, देश को असली मुद्दों से भटकाया गया।
अगर आप ध्यान से उनकी कार्यशैली और लगन को देखें तो आप खुद ही समझ जाएंगे, देश को वाकई में एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसपर हम गर्व कर सकतें है।
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment