Monday, July 18, 2016

जल्द ही भारतीय सेना PM मोदी के इस फैसले से बन जाएगी दुनिया की सबसे ताकतवर सेना


 जल्द ही भारतीय सेना मोदी सरकार के इस फैसले से बन जाएगी दुनिया की सबसे ताकतवर सेना




अगर हम किसी भी राष्ट्र की बात की करें तो वो उसकी सेनाओं पर निर्भर है । मोदी सरकार ने भारत की  सेनाओं को अत्याधुनिक बनाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कि भारत एफइनसास यानि कि Future Infantry Soldier As A system पर काम करना शुरू कर चुका है। ये प्रोजेक्ट डीआरडीओ के द्वारा शुरू किया जा रहा है और इसे इजराईल से जबरदस्त सहयोग मिल रहा है।

जल्द ही मोदी सरकार के इस कदम भारतीय सेना से बन जाएगी दुनिया की सबसे ताकतवर सेना

ये सफल हो गया तो जवानों को अपने साथ कम से कम सामान साथ ले जाना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि इससे उनके शरीर पर लदे हए सामानों की वजन आधी रह जाएगी। बजटीय प्रावधानों की वजह से इसे दो हिस्सों में बांटा गया है।
1.इस योजना के तहत हमारे सैनिकों को दुनिया के सबसे बेस्ट वीपन्स से लैस किया जाएगा। उन्हें बेस्ट ग्रेनेड्स, अंडर बैरल लॉंचर, कार्बाईन्स इत्यादि उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्हें अग्निशामक, बुलेटप्रुफ, वाटरप्रुफ हेलमेट्स और वेस्ट दिए जाएंगे। उन्हें लेजर प्रोटेक्शन ग्लास, फायर प्रुफ नी पैड, इल्बो पैड और हैंड ग्लोव दिया जाएगा।
2.सैनिकों को दुनिया की सबसे बेहतरीन जीपीएस डिवाईस, फोन, थर्मल इमेजर, नाईट विजन डिवाईस, लेजर रेंज फाईंडर तथा और भी अन्य जबरदस्त तकनीकों से लैस किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें कई तरह के सेंसर्स से भी लैस किया जाएगा। ये तकनीक हर समय में काम करेगी और हर तरह के क्षेत्र पर काम आएगी।
यह तकनीक स्वदेशी है। एक बार ये हो जाता है तो हमारी सेना हर तरह के क्षेत्र में जबरदस्त युद्ध कला दिखाने में सक्षम होगी। 

हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment