Saturday, February 20, 2016

आज हरियाणा में उन्मादी भीड़ लठ की ताकत पर पिछड़ो का हक खाने को उतावली हो रही है..!

आज हरियाणा में उन्मादी भीड़ लठ की ताकत पर पिछड़ो का हक खाने को उतावली हो रही है..!
आरक्षण उस वर्ग के लिए है जो शोषित है ,वंचित है ,पीड़ित है, पर ये उन्मादी भीड़ तो हर दृष्टि से ताकतवर है..!
वैसे भी जब न्यायालय ने पिछड़ेपन के पैमाने तय कर दिए और उन पर खरा न उत्तर पाने के कारण वोट पॉलिटिक्स के तहत दिया गया आरक्षण खत्म कर दिया तो फिर सिस्टम से ऊपर उठकर ये जो लोग गुंडागर्दी कर रहे है इन पर देशद्रोह का मुकदमा क्यों नही..?
जब हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का मुकदमा तो फिर इन पर क्यों नही..?
बावजूद इसके खट्टर सरकार इनके आगे झुकती है तो यह लोकतन्त्र की हार है ,यह लठतंत्र और भीड़तंत्र की जीत है..!
सभी अनारक्षित जातियों के गरीब तबके को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना ही इन सब समस्याओं का समाधान है। सरकार इस पर गौर करे अन्यथा यह आग पुरे देश में फैलेगी..!!

No comments:

Post a Comment