Sunday, February 14, 2016

छात्रों को अपनी बात कहने देने का मतलब हिन्दूस्तान के टुकड़े करने की मांग अफजल गुरु और संसद पर हमले का समर्थन है क्या..?

छात्रों को अपनी बात कहने देने का मतलब हिन्दूस्तान के टुकड़े करने की मांग अफजल गुरु और संसद पर हमले का समर्थन है क्या..? - अमित शाह
सही कहा अमित शाह जी ने इसमें क्या गलत है एक तरफ हमारे जवान सरहदों पे जान दे रहे है और दूसरी तरफ राजनितिक दल जो इनका आतंकवादी/देशद्रोही जो भी कह लो उसका साथ दे रहे है..!
वो भाजपा का विरोध करने के चक्कर में और वोट बैंक के चक्कर में देश विरोधी तत्वों का साथ दे रहे है चाहे वो कश्मीर से लेकर पाकिस्तान जाकर भारत को गाली देना JNU के देशद्रोहीयों की वकालत करना या मोदी को से राजनितिक प्रतिशोध लेना हो..!
ऐसे लोगों को तो बिना देरी किये फाँसी दे देनी चाहिये..!! 

No comments:

Post a Comment