Smriti Zubin Irani जी कल आपने जिस आक्रामकता से तार्किक और सटीक तथ्य जनता के समक्ष रखा, वह शायद लोकसभा के सबसे प्रभावशाली वक्तव्यों में से एक गिना जायेगा। आपने अफजल प्रेमी गैंग के द्वारा फैलाए भ्रम-जाल के परखच्चे उड़ा दिए।
आपकी फटकार को विपक्ष राज्यसभा मे भी नहीं दबा पाया, जहाँ की उनका बहुमत है। आपने विपक्ष के साथ तथाकथित उन बुद्धिजीवियों को भी करारा जवाब दे दिया जो आपकी योग्यता और मंत्री बनने पर भी सवाल उठाते रहे हैं। संभवतः आप ही हैं Narendra Modi साहब की विरासत की सच्ची दावेदार। सेल्यूट
पर सनद रहे आपका पाला निहायत ही धूर्त घाघ नीच कांग्रेस से है। आप इन्हें चाहे बेइज्जत कीजिये, या बीच चौराहे नंगा कर दौड़ाईए -- पर संसद तो चलने से रहा। मोदी साहब को फ्लॉप करने का एकमात्र यही तरीका इन्होने ईजाद किया है। संसद के बाहर #Congress के पाले गुर्गे-जिहादी-माओवादी देश का माहौल ख़राब करेंगे और संसद के अन्दर का खेल आप पिछले दो सालों से देख ही रहे हैं। देश के विकास का कोई बिल अब नहीं पास होने वाला.
आपकी फटकार को विपक्ष राज्यसभा मे भी नहीं दबा पाया, जहाँ की उनका बहुमत है। आपने विपक्ष के साथ तथाकथित उन बुद्धिजीवियों को भी करारा जवाब दे दिया जो आपकी योग्यता और मंत्री बनने पर भी सवाल उठाते रहे हैं। संभवतः आप ही हैं Narendra Modi साहब की विरासत की सच्ची दावेदार। सेल्यूट
पर सनद रहे आपका पाला निहायत ही धूर्त घाघ नीच कांग्रेस से है। आप इन्हें चाहे बेइज्जत कीजिये, या बीच चौराहे नंगा कर दौड़ाईए -- पर संसद तो चलने से रहा। मोदी साहब को फ्लॉप करने का एकमात्र यही तरीका इन्होने ईजाद किया है। संसद के बाहर #Congress के पाले गुर्गे-जिहादी-माओवादी देश का माहौल ख़राब करेंगे और संसद के अन्दर का खेल आप पिछले दो सालों से देख ही रहे हैं। देश के विकास का कोई बिल अब नहीं पास होने वाला.
No comments:
Post a Comment