Sunday, February 21, 2016

लाल-चड्डी गैंग क्या तुम्हे मालूम है, की कन्हैया कुमार जाति से भूमिहार है ?

लाल-चड्डी गैंग क्या तुम्हे मालूम है, की कन्हैया कुमार जाति से भूमिहार है ? मल-मूत्र-निवासियों का झंडाबरदार तुम्हारा दुलारा कन्हैया भूमिहार ब्राह्मण है। सवर्ण - ब्राह्मण ह्ह्ह्ह्ह अरे वही मनुस्मृति वाला ही मनुवादी ब्राह्मण wink emoticon
शायद तुम अब भी नहीं समझे --- बिहार में इन्ही दबंग भूमिहार ब्राह्मणों ने तुम्हारे CPI (M) और CPI (माले) को "रणवीर सेना" बनाकर खदेड़ खदेड़ कर मारा था। भूमिहारों के गढ़ माने जाने वाले बेगुसराय में बहुसंख्यक आवादी और दबदबा इन्ही भूमिहारों का है, खेती की जमीन से लेकर बिजनेस, रसूख, मसल पॉवर रखने वाले इन्ही सवर्णों के इलाके बेगुसराय को तुम कभी हिंदुस्तान का Leningrad कहते थे। दिमाग का खेल देखो --- जमींदार जाति 'सर्वहारा' की राजनीती के मुखिया बन बैठे grin emoticon
"मुखिया" से याद आया रणवीर सेना के सेनापति ब्रह्मेश्वर मुखिया भी भूमिहार ही थे। भूमिहारों ने अपनी बुद्धि और शक्ति की ऐसी जोरदार चोट की, की अपनी जमीनों पर नजर गडाए इन "कम्युनिस्टों" को पुरे बिहार से ही साफ़ कर दिया। तुम्हारे ही हँसुवा से न सिर्फ Naksalvadi साफ़ किये बल्कि तुम्हारा भी Politically सर मुंड दिए।
विदेशियों की लुटी-पिटी Ideology और Secularism के अवैध सम्बन्ध से जन्मे तुम लाल चड्डी वालों -- चाहे तुम लाख गालियाँ दो इन सवर्णों - ब्राह्मणों - भूमिहारों या मनुवादियों को , पर बिना इनके नेतृत्व के तुम्हारा पग भर भी चलना नामुमकिन है। बंगाल में तुम्हारे बॉस चटर्जी-बनर्जी-घोष और बसु जैसे ब्राह्मण हैं तो बिहार-यूपी में मिश्रा, सिंह, पाण्डेय और झा grin emoticon
खैर 'मनुवाद' और ब्राह्मणवाद के खिलाफ नारा बुलन्द करते "बेगुसराय के भूमिहार" कन्हैया को देख कुरान के दयालु-क्षमाशील अल्लाह की याद आ गयी ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह

No comments:

Post a Comment