Friday, April 22, 2016

RSS के बारे में झूठा प्रचार किया जा रहा है - ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड

RSS के विरोध में पूरा विपक्ष अपनी ताकत लगा रहा है, इन के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरमैन का एक बयान संघ के विरोधियों से सवाल पूछ रहा है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा और उसके काम करने के तरीके को लेकर इन दिनों एक बहस चल रही है, कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष संघ पर हमला कर रहा है। केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए गए कि वो संघ के एजेंडे को देश में लागू करने का काम कर रही है।

RSS का समर्थन करने वाले भी इन आरोपों के जवाब में सवाल पूछते हैं कि आखिर संघ का एजेंडा क्या है, किस एजेंडे के तहत संघ काम कर रहा है, क्या संघ देश के खिलाफ कोई काम कर रहा है. आखिर संघ के खिलाफ हमला क्यों किया जाता है।
हाल ही में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने लखनऊ का दौरा किया था। लखनऊ दौरे के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरमैन शाइस्ता अंबर ने मोहन भागवत से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शाइस्ता ने मोहन भागवत से अपने क्षेत्र में बनी मस्जिद और धर्मशाला देखने की अपील की, जिस पर भागवत ने हामी भर दी।

मोहन भागवत से मुलाकात के बाद शाइस्ता अंबर ने कहा कि RSS को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जब मैं भागवत जी से मिली तो लगा कि इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। शाइस्ता अंबर ने कहा कि उन्होने मोहन भागवत का पूरा भाषण सुना।
मोहन भागवत का भाषण सुनने के बाद लगा कि वो किसी समुदाय के खिलाफ नहीं बोलते हैं, वो समाज को जोड़ने की बात करते हैं, मानवता की और सेवा की बात करते हैं। अपने भाषण में उन्होने हिंदुत्व की चर्चा की किसी समुदाय के खिलाफ नहीं बोला। 

No comments:

Post a Comment