Saturday, April 23, 2016

बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी ने PM मोदी को सबसे अच्छा नेता बताया

फैजाबाद: अक्सर पीएम मोदी पर हमलावर रहने वाले बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी के मुंह से इस बार पीएम के लिए फूल बरसे हैं। हाशिम अंसारी ने पीएम मोदी को देश का सबसे अच्छा नेता बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि मेरी तो ख्वाहिश है कि पीएम अयोध्या आएं तो मैं उनका स्वागत फूलों से स्वागत करूं।



हाशिम अंसारी का कहना है की मोदी के बेहतरीन कामों से विपक्ष के नेता परेशान हैं, लेकिन पीएम मोदी एक बहुत अच्छे नेता हैं। आपको बता दें कि हाशिम अंसारी इन दिनों बीमार चल रहे हैं और वो चाहते हैं कि उनके जिंदा रहते हुए अयोध्या मामले का हल निकाल लिया जाए।



कौन है हाशिम अंसारी

हाशिम अंसारी बाबरी विध्वंस के बाद से ही बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हैं। हाशिम ने महज दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की और फिर सिलाई यानी दर्जी का कम करने लगे। बाद में उनकी शादी पास ही के जिले फैजाबाद में हुई। अंसारी के दो बच्चे हुए एक बेटा और एक बेटी। हामिद अंसारी के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं रही।



6 दिसंबर, 1992 के बलवे में बाहर से आए दंगाइयों ने उनका घर जला दिया लेकिन अयोध्या के हिंदुओं ने उन्हें और उनके परिवार को दंगाईयों की भीड़ से बचाया। इस घटना के बाद हामिद अंसारी को सरकार की तरफ से जो कुछ मुआवज़ा मिला उससे उन्होंने अपने छोटे से घर को दोबारा बनवाया और एक पुरानी अम्बेसडर कार खरीदी।



हाशिम कहना है कि वो फ़ैसले का भी इंतज़ार कर रहे हैं और मौत का भी, लेकिन वो चाहते हैं कि मौत से पहले बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि का फैसला देख लें।

No comments:

Post a Comment