आखिरकार मोदी का विरोध क्यों ???
● क्या मोदी कोई विदेशी है?
● क्या मोदी का चरित्र दागदार है।?
● क्या मोदी ने कोई भ्रष्टाचार किया है?
● क्या मोदी अपनी तिजोरी भर रहे है ?
°क्या मोदी का कोई बेटा-भतीजा-भाई-
● क्या मोदी की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है?
● क्या मोदी राष्ट्रविरोधी कार्य कर रहे हैं?
● क्या मोदी कामचोर है?
● क्या मोदी एक तानाशाह है ?
स्वयं से ये सवाल करिए,हर बार आपका अंतर्मन जवाब देगा-"नहीं-नहीं
● तब,आखिरकर मोदी से एलर्जी क्यों:- कॉंग्रेस
पोषित अल्पज्ञानी मूर्ख हिंदु,मोदी पर यह आरोप लगाते हैं कि,
(1) राम मंदिर नहीं बनवाया
(2) धारा 370 नहीं हटाया
(3) PDP से गठबंधन किया,जबकि आज कशमीर में तिरंगा लहराने की हिम्मत हुई है तो बस इसके कारण,आज दिल्ली से श्रीनगर तक तिरंगा मार्च है,देख लो आंख फाड़ के.
(4) 15 लाख नहीं दिये
(5) अच्छे दिन नहीं आए आदि आदि .
तो कॉंग्रेस पोसित अल्पज्ञानी मूर्ख ये बताओ की
1. क्या तुम्हें सभी विषय में 100 % नंबर मिले थे ?
2. क्या पहली नौकरी मिलते ही
तुमने करोड़ों का घर खरीद लिया ?
3. क्या घर बनाया तो पंचवा तल्ला पहले बनाया या मजबूत नींव बनाई ?
4. गाड़ी चलाते हो तो क्या पांचवा गेयर पहले लगाते हो या पहला गेयर ?
5.बिना स्कूल पास किए ही कॉलेज में एड्मिशन लिया था क्या खुद जोड़ लो और उदाहरण.........
कोई नहीं बता रहा की अगर मोदी नहीं तो कौन ??
कोई नहीं बता रहा की कौन बना सकता है स्थायी सरकार ?
कोई नहीं बता रहा की कौनं बना सकता है राम मंदिर ?
कोई नहीं बता रहा की कौन हटा सकता है धारा 370 ?
कोई नहीं बता रहा की कौन कर सकता है किसानो की सुरक्षा ?
कोई नहीं बता रहा की कौन कर सकता है भारत की रक्षा ?
ये एक साजिश है लुटेरों की,ताकि आप फंस जाएं,और इनको लूटने को मिले....2014 से आज तक सारे चोर चुहार,देशद्रोही
अगर आपने आज मोदी का साथ नहीं दिया तो जैसे अटल सरकार के जाने के बाद सोनिया की ग़ुलामी 10 साल करनी पड़ी थी अबकी बार शायद 100 साल से भी ज्यादाकरनी पड़ेगी। खून के आँसू रोना पड़ेगा सोच लो,
अब मोदी जी ने क्या -क्या किया वो पता
करो । मुझे मेरे भविष्य के बारे में सोचने कि जरुरत नहीं है।
क्योकि हमने अपने देश कि बागडोर ऐसे मजबूत और ताकतवर व्यक्ति के हाथ में दी हैं जो मेरे ही हीं हमारे देश के 125 करोड हिन्दूस्तानियों
और उनके भविष्य को संवारने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
मिडिया और कुछ लोगों कि गालिया खाते हुए भी वो हमारे देश के भविष्य के लिए कार्य कर रहै हैं। वो अपने लिए नहीं जी रहे वो हमारे भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए जी रहे हैं।
इसलिए आप उन पर शक करना बंद करे।।
गर्व करें कि आप मोदी समर्थक हैं,कोई इटली की नचनिया टीम के गुलाम नहीं,या चीन का साथ देने वाले देशद्रोही वामपंथी नहीं,ना ही अन्ना हजारे के साथ भारत माता की जय बोलकर सीएम बने,और आज भारत माता की जय नहीं बोलने को जायज ठहराने वाले अमरीकी एजेंट के चेले नहीं.
No comments:
Post a Comment