Monday, June 6, 2016

पीएम की होर्डिंग पर कालिख, टुच्ची हरकतों से उप्र जीतने की कोशिश में कांग्रेस






 उत्तरप्रदेश में चौथे नंबर की पार्टी बन चुकी सोनिया गांधी की पार्टी विधानसभा चुनाव के पहले टुच्ची हरकतों पर उतर आई है. राजधानी लखनऊ में  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ निर्मल खत्री की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होर्डिंग पर कालिख पोती.
अभी यह पता चलना बाक़ी है कि प्रदेश अध्यक्ष खत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह शर्मनाक हरकत कांग्रेस आलाकमान यानी सोनिया-राहुल के कहने पर की या कांग्रेस के रणनीतिकार बने प्रशांत किशोर के सुझाव पर.
डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने और कांग्रेस नेताओं के नाम पर चल रही योजनाओं के नाम बदलने के विरोध में कांग्रेसियों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए शहर के सदर क्रॉसिंग पेट्रोल पंप पर यह कुकृत्य किया.
लखनऊ में जिला इकाई द्वारा किए गए प्रदर्शन की अगुआई डॉ़ निर्मल खत्री ने की. शहर कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में शहरी इलाकों के सभी वार्डों में प्रदर्शन हुए.
डॉ़ निर्मल खत्री ने कहा, भारत के पहले पीएम प़ं जवाहर लाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ राजीव गांधी के नाम पर चलाई जा रहीं यूपीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम हटवाकर मोदी सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारकों के नाम पर रख रही है. यह आपत्तिजनक है.
अलीगढ़ में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंककर विरोध किया. प्रदेश कांग्रेस द्वारा जानकारी दी गई है कि तमाम जिलों में रविवार को विरोध प्रदर्शन हुआ जबकि कुछ जिलों में सोमवार को विरोध प्रदर्शन होगा.


हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं | 

No comments:

Post a Comment